उसके बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया एवं आरोपी महेन्द्र बाईन द्वारा बनाये गये फोटो/वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर 6000 की मांग किया है। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्र. 18/2025 धारा 64(1), 351(2), 308(2), 3(5) बीएनएस. 4 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
CG Crime News: पुलिस अधीक्षक आई. के. एलेसेला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पखांजूर राकेश कुर्रे, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी पखांजूर लक्ष्मण केवट के नेतृत्व में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा शनिवार को आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल करने तथा 2 अन्य आरोपी घटना को अंजाम देने में सहयोग करना बताने पर से आरोपी महेन्द्र बाईन पिता सुसेन बाईन उम्र 20 वर्ष।
प्रसंजीत ढाली पिता बाबु ढाली उम्र 20 वर्ष, विधि से संघरत बालक सभी साकिनान पीव्ही 59 यशवंतनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक रामचन्द्र साहू, बिन्दुलता देवांगन, लिहेन्द्र देवांगन, साजन सलाम, डोमेश्वर यामले, पवन सोम, अगसिया कोडोपी, सेवती शोरी का योगदान रहा।