scriptCG Election 2025: पंचायत के मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न, अधिकारी-कर्मचारी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी | CG Election 2025: First phase training of Panchayat polling teams completed | Patrika News
कांकेर

CG Election 2025: पंचायत के मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न, अधिकारी-कर्मचारी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

CG Election 2025: सभी को ईव्हीएम चलाकर प्रारंभ कर इसका पर्याप्त अभ्यास कराया गया। साथ मॉक पोल सीआरसी, सीलिंग, मतपत्र लेखा और पीठासीन की डायरी सीआरसी और क्लोज बटन आदि पर ज्यादा जोर देकर समझाया गया।

कांकेरJan 25, 2025 / 04:36 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: पंचायत के मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न, अधिकारी-कर्मचारी को सौंपी गई ​बड़ी जिम्मेदारी
CG Election 2025: नगर पंचायत भानुप्रतापपुर मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण स्थानीय सेंट जोसफ स्कूल में प्रारंभ हुआ। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 3 प्रशिक्षण हुआ। प्रथम दिवस सत्र में एसडीएम ने सभी मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी को निर्वाचन के कार्य को गंभीरता से करने को कहा। जो भी मन मे शंका हो उसका समाधान उपस्थित मास्टर ट्रेनरों से करें।

CG Election 2025: 20 मतदान दलों का हुआ प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन प्रक्रिया को बारीकी से समझाया। पीठासीन अधिकारी का दायित्व एवं मतदान प्रक्रिया को पीठासीन अधिकारी किस तरह से संचालित करेंगे इस बारे में बताया। पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक 1 निर्वाचन कार्य से अवगत कराया।
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये है। इसके लिए 20 मतदान दलों का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया को विस्तार से पीपीटी दिखाकर समझाया। मतदान दलोें के सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि लोकतंत्र के सबसे बडे पर्व में आप सबकी डयूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

ईव्हीएम चलाकर समझाया गया

CG Election 2025: नगर पंचायत चुनाव इस बार ईव्हीएम से होगा। एक ईव्हीएम में ही अध्यक्ष एवं पार्षद को वोट डलेगा। सभी को ईव्हीएम चलाकर प्रारंभ कर इसका पर्याप्त अभ्यास कराया गया, साथ माक पोल सीआरसी, सीलिंग, मतपत्र लेखा और पीठासीन की डायरी सीआरसी और क्लोज बटन आदि पर ज्यादा जोर देकर समझाया गया।
प्रशिक्षण में तहसीलदर सुरेंद्र उर्वशा, प्रशिक्षण प्रभारी सदे सिंह कोमरे, बीईओ टिकेश्वर सिंह ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, बीआरसी राधेलाल नुरेटी, मास्टर ट्रेनर्स मनोज चौहान, निरंकार श्रीवास्तव के साथ सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Kanker / CG Election 2025: पंचायत के मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न, अधिकारी-कर्मचारी को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो