CG News: दस्तावेजों की जांच
जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पर
संरक्षण का आरोप लगाया हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि दुर्गुकोंदल क्षेत्र के चिहरो, नवागांव, भेलवापानी के बाद अब जाड़ेकुर्से में भी अवैध तरीके से रेत निकाला जा रहा है। गुरुवार को रेत से भरे हाइवा वाहनों को दमकसा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा रोका गया था और दस्तावेजों की जांच किया जा रहा था। कार्यवाही करने के लिए मौके पर प्रशासन के अधिकारियों को बुलाया गया लेकिन नहीं पहुंचे। कार्यकर्ताओं लोहत्तर थाना प्रभारी थाना में बुलाकर रोके गए वाहनों को छोड़ने के लिए बोला गया और कोई कार्यवाही नहीं किया गया।
राजस्व विभाग, खनिज विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रेत उत्खनन करने के लिए रेत माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। जिम्मेदार विभाग पूरी तरह मौन हैं। शिकायत किए जाने पर कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायत करने पर धमकी और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा दुर्गुकोंदल ब्लाक के नदी से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत निकाल रहे हैं।
खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं। इससे राजस्व विभाग को चूना लग रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है एवं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है। लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। भानुप्रतापपुर एसडीएम गंगाधर वाहिले को रेत खदान के बारे में जानकारी लेने पर खनिज विभाग का हवाला दिया।
रेत खनन माफिया पर प्रशासन मेहरबान: वाधवानी
दुर्गकोंदल ब्लॉक में रेत माफियाओं द्वारा नदियों सें अवैध रेत निकाला जा रहा है। रेत के अवैध खनन एवं परिवहन का सिलसिला जोर पकड़ चुका हैं। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज राज वाधावनी ने बताया कि बेलगाम रेत खनन माफिया पर प्रशासन मेहरबान हैं।
नेताओं के सामने प्रशासन नतमस्तक और मूकदर्शक बन कर कार्य कर रही है। लगातार हो रही शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसे सीधा प्रतीत होता है कि प्रशासन के संरक्षण में ही यह अवैध कारोबार चल रहा है। खनिज विभाग, आरटीओ एवं पर्यावरण विभाग साथ ही स्थानीय प्रशासन अपनी मौन सुकृति देकर अवैध रेत परिवहन के कार्य को बढ़ावा दे रही है।
ओवर लोड पर आरटीओ मौन: नुरेटी
युवा कांग्रेस महासचिव प्रकाश नुरेटी ने कहा की प्रशासन के संरक्षण में चल रहे अवैध रेत खनन बंद नहीं हुआ तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। ओवरलोड का चालान काटने वाले आरटीओ विभाग भी मौन साधे हुए है। अवैध खनन खदानों की ओर मुड़ के नहीं देख रहे है। लगातार ओवर लोड रेत भरकर के जिले की सीमा के बाहर जा रहा है। गरीब ट्रैक्टर चालक व मालिकों के ऊपर हजारों रुपए का फाइन ठोक दिया जाता है। क्या ट्रैक्टर मलिक के ऊपर कार्यवाही करोगें या हाईवा में बिना रॉयल्टी ओवरलोड अवैध रेत के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी। ओवर लोड वाहन चलने से सड़क जर्जर
CG News: क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री ग्राम
सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क गांव वालों के आने-जाने के लायक नहीं रही। सड़क की छमता 12 टन तक के वाहनों की हैं लेकिन रेत से भरे वाहन 50 टन से ज्यादा ओवर लोड लेकर धड़ल्ले से गुज़र रहे हैं। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई हैं। आक्रोश में ग्रामीण सड़क में उत्तर कर गाड़ियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन कार्यवाही करने की बजाय उनको संरक्षण दे रही हैं।
सटेली में भी रेत निकालने की तैयारी
भेलवापानी, चिहरो, नवागांव के बाद जाड़ेकुर्से नदी से बिना अनुमति व लीज के रेत निकाली जा रही हैं। सटेली में भी रेत निकले की तैयारी की जा रही हैं। खनिज व राजस्व विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। शोपसिह आँचला ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन के लिए कई बार तहसीलदार व एसडीएम को शिकायत किया गया है उसके बाद कार्रवाई नहीं हुई। पांच दिनों में कार्यवाही नहीं किया गया तो गांव वालों के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय भानुप्रतापपुर का घेराव व चक्काजाम करेंगे।