scriptCrime News: देवर ने भाभी को दी खौफनाक सजा, टंगिया से सिर पर हमला कर सुलाया मौत की नींद | Crime News: Devar killed his bhabhi with an axe | Patrika News
कांकेर

Crime News: देवर ने भाभी को दी खौफनाक सजा, टंगिया से सिर पर हमला कर सुलाया मौत की नींद

Crime News: कांकेर से मर्डर की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने पर देवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

कांकेरMar 08, 2025 / 01:24 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: देवर ने भाभी को दी खौफनाक सजा, टंगिया से सिर पर हमला कर सुलाया मौत की नींद
Crime News: ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम सरंडी में मामूली विवाद पर भाभी की हत्या करने वाले देवर को कोर्ट ने आजीवन कारावास और अर्थ दंड की सजा सुनाई है। 6 वर्ष पूर्व के घटना में शुक्रवार को सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायधीश दीपक के गुप्ता ने आरोपी को धारा 302 और 352 भा.द.स में आजीवन काराकास और 300 रुपए का अर्थडंड 3 माह का श्रम कारावास का सजा सुनाई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरंडी गांव में आरोपी सहदू राम ध्रुव द्वारा भाभी टेको बाई ध्रुव के साथ कोकेड़ा पक्षी को मारने को लेकर विवाद था। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सहदेव ध्रुव के बच्चे के घर में एक कोकड़ा (बगुला) पक्षी पाला गया था, जिसे प्रार्थी के भाई आरोपी सहदूराम का बेटा द्वारा मार दिया गया जिसकी शिकायत प्रार्थी के द्वारा आरोपी सहदू राम से करने पर आरोपी बहुत गुस्से में आ गया और अपने भाई को गंदी-गंदी गाली देते हुये पास में रखे कुल्हाड़ी को लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाने लगा।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

Crime News: उक्त घटना से प्रार्थी सहदेव राम बहुत डर गया और दौड़ते हुए अपनी लाड़ी तरफ भागकर जान बचायी। प्रार्थी द्वारा गांव के प्रमुख लोगों का घटना स्थल के पास मिटिंग बुलाया गया, जिसमें आरोपी सहदू राम को भी बुलाया गया। मिटिंग के दौरान प्रार्थी की पत्नी टेटो बाई ध्रुव ने कहा कि आरोपी सहदू राम इसी प्रकार हमेशा लड़ाई-झगड़ा करता है, उसे समझा दीजिए।
इस बात को सुनकर आरोपी बहुत गुस्से में आ गया और ऐसा कहां करता हूं कहते हुए गंदी-गंदी गाली देते हुए जाने से मारने की धमकी देते हुए टंगिया के पीछे भाग से मृतिका टेटो बाई के सिर में कान के पास मार दिया था।

Hindi News / Kanker / Crime News: देवर ने भाभी को दी खौफनाक सजा, टंगिया से सिर पर हमला कर सुलाया मौत की नींद

ट्रेंडिंग वीडियो