scriptपत्नी ने पति को ड्रम में भरने की दी धमकी, तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार | Fear of blue drum: after 17 years of marriage, Wife absconded with lover | Patrika News
कन्नौज

पत्नी ने पति को ड्रम में भरने की दी धमकी, तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार

Fear of blue drum कन्नौज में पत्नी ने पति को नीले ड्रम का भय दिखाकर मुंह बंद कर दिया और प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

कन्नौजJul 06, 2025 / 05:17 pm

Narendra Awasthi

Fear of blue drum कन्नौज में पति को नीले ड्रम का खौफ दिखा पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई। अपने साथ 15 वर्षीय बेटी को भी जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया। लेकिन विरोध करने पर उसने छोड़ दिया। पति ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस चौकी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र का है।

सदर कोतवाली की घटना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंदा पुरवा गांव निवासी साहब सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी 17 साल पहले लक्ष्मी देवी के साथ हुई थी। उसके 15 साल की एक बेटी और दो बच्चे हैं। वह फेरी लगाने का काम करता है। जिसके लिए सुबह अपने घर से निकल जाता है और शाम को ही घर पहुंच सकता है। उन्होंने पत्नी पर गांव के ही लड़के से प्रेम संबंध का आरोप लगाया।

क्या कहता है पति!

साहब सिंह ने बताया कि बीते 11 जून को उनकी पत्नी घर में रखे जेवर और नगदी लेकर अपने साथ चली गई। पत्नी का प्रेमी बड़ी बेटी को भी ले जाना चाहता था। लेकिन बेटी मां के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इस दौरान प्रेमी ने जबरदस्ती भी किया। लेकिन उसने हाथ छुड़ा लिया। इसी बीच पत्नी के भागने की जानकारी साहब सिंह को मिली। उसने खोजना शुरू किया तो कटरा गांव के निकट जीटी रोड पर बेटी बैठी दिखाई पड़ी। जिसे बताया कि मां दो लड़कों के साथ कहीं चली गई है।

चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

इस संबंध में पुलिस चौकी में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साहब सिंह ने बताया कि इसके पहले उसने पत्नी के मोबाइल में प्रेमी के साथ उसकी तस्वीर देखी। जिस पर दोनों में बहस हुई। इस पर पत्नी ने कहा कि ज्यादा मत बोलो। नहीं तो ड्रम में भर देंगे। जिससे वह भयभीत हो गया। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में साहब सिंह ने कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Hindi News / Kannauj / पत्नी ने पति को ड्रम में भरने की दी धमकी, तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार

ट्रेंडिंग वीडियो