scriptकन्नौज गैंगरेप: पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अदालत के आदेश पर कराया जा रहा मेडिकल | Kannauj gang rape: Police not take any action, justice from court | Patrika News
कन्नौज

कन्नौज गैंगरेप: पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अदालत के आदेश पर कराया जा रहा मेडिकल

Kannauj gang rape कन्नौज में कॉस्मेटिक दुकान का सामान लेने जा रही महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आए आई है।‌ शिकायत करने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कन्नौज पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

कन्नौजMar 02, 2025 / 03:58 pm

Narendra Awasthi

कन्नौज में गैंगरेप
Kannauj gang rape कन्नौज में गैंगरेप की घटना सामने आई है। जिसमें लोडर चालक ने महिला को लिफ्ट देने के बाद जंगल है और अपने दो दोस्तों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता में इस संबंध में पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं। इसके बाद पीड़िता अदालत के शरण में गई। जहां पर उसे न्याय मिला और अदालत में सीएमओ को मेडिकल करने का आदेश दिया है। मामला ठठिया थाना क्षेत्र का है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

बंधक बना हिंदू लड़के का धर्म परिवर्तन, कराया बेटी से निकाह, मौलाना सहित चार पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला कॉस्मेटिक की दुकान चलती है। दुकान का सामान लेने के लिए हुआ गुरुसहायगंज जा रही थी। रास्ते में जान पहचान के युवक ने लोडर में लिफ्ट दिया। शाम को वापसी के समय एक बार फिर वही लोडर चालक मिल गया। जिसने महिला को लिफ्ट दिया। पीड़िता ने बताया कि चालकों से सिंगरी के जंगल ले गया। जहां पहले से दो दोस्त मौजूद थे। बंद पड़ी बड़ी आटा चक्की के पीछे तीनों ने घटना कौन अंजाम दिया।

अदालत के आदेश पर मेडिकल

गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि थाना में शिकायती पत्र देने के बाद भी न्याय मिला। कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस समझौता करने का दबाव बनाने लगी। दूसरी तरफ आरोपी भी बराबर धमकी दे रहे थे। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने सीएम को मेडिकल कर ने का आदेश दिया इस संबंध कन्नौज एसपी ने ठठिया थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Kannauj / कन्नौज गैंगरेप: पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, अदालत के आदेश पर कराया जा रहा मेडिकल

ट्रेंडिंग वीडियो