उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला कॉस्मेटिक की दुकान चलती है। दुकान का सामान लेने के लिए हुआ गुरुसहायगंज जा रही थी। रास्ते में जान पहचान के युवक ने लोडर में लिफ्ट दिया। शाम को वापसी के समय एक बार फिर वही लोडर चालक मिल गया। जिसने महिला को लिफ्ट दिया। पीड़िता ने बताया कि चालकों से सिंगरी के जंगल ले गया। जहां पहले से दो दोस्त मौजूद थे। बंद पड़ी बड़ी आटा चक्की के पीछे तीनों ने घटना कौन अंजाम दिया।
अदालत के आदेश पर मेडिकल
गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि थाना में शिकायती पत्र देने के बाद भी न्याय मिला। कोई सुनवाई नहीं हुई। बल्कि पुलिस समझौता करने का दबाव बनाने लगी। दूसरी तरफ आरोपी भी बराबर धमकी दे रहे थे। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट ने सीएम को मेडिकल कर ने का आदेश दिया इस संबंध कन्नौज एसपी ने ठठिया थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।