scriptएडवोकेट की हत्या: विकलांग ने बैसाखी से की वकील की पिटाई, उपचार के दौरान मौत | Advocate Murder: Disabled man beats lawyer with crutches, dies | Patrika News
कानपुर

एडवोकेट की हत्या: विकलांग ने बैसाखी से की वकील की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

Advocate Murder, Disabled man beats lawyer with crutches, dies कानपुर में वकील की विकलांग ने बैसाखी से पीट कर हत्या कर दी। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता की हालत भी खराब हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

कानपुरMar 25, 2025 / 05:01 pm

Narendra Awasthi

घर के सामने इकट्ठा भीड़, इंसेंट में मृतक वकील की फाइल फोटो
Advocate Murder, Disabled man beats lawyer with crutches, dies कानपुर में एक वकील की उस समय विकलांग ने बैसाखी से पिटाई कर दी। जब सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए उसने दरवाजा खटखटाया। आक्रोषित विकलांग बाहर निकाला और उसने वकील को गाली देना शुरू कर दिया। गाली का विरोध करने पर विकलांग बैसाखी से पिटाई शुरू कर दी। इस बीच दूर खड़ी पत्नी और बच्चे चिल्लाते रहे। लेकिन दबंग विकलांग का इस पर कोई असर नहीं पड़ा। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। ‌ घटना कल्याणपुर की है
यह भी पढ़ें

पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव से पूछा, उनके पिता का अंतिम संस्कार पैर के अंगूठे से हुआ?

उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर निवासी राजेश सिंह पुत्र गंगा सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर वापस आया था। पड़ोस में रहने वाले धीरज तिवारी जो कि गाड़ियां चलवाते हैं कि गाड़ियां रास्ते में खड़ी थी। जिससे कि आवागमन बंद हो गया था। राजेश सिंह ने पहले हॉर्न बजाया। जिससे रास्ता क्लियर हो जाए। लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर धीरज तिवारी के घर जाकर कुंडी खटखटाया। इस पर अंदर से निकले धीरज तिवारी ने राजेश सिंह को गाली देना शुरू कर दिया। जिसमें उसकी पत्नी भी साथ दे रही थी। राजेश सिंह ने गाली का विरोध किया।

बैसाखी से किया हमला

गली का विरोध करने पर धीरज तिवारी ने अपनी बैसाखी से हमला बोल दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि राजेश सिंह को संभलने का मौका नहीं मिला। पास खड़ी पत्नी और बेटे बचाने के लिए लिए आए। लेकिन सफलता नहीं मिली। घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। राजेश सिंह को स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। ‌राजेश सिंह की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस दी गई सूचना पर अगर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। राजेश सिंह वकील थे।

क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम?

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और शव को कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीती रात घटना की जानकारी मिली थी। लेकिन पुलिस को कोई घायल नहीं मिला। आज सुबह घायल की मौत होने की खबर मिली है। मुकदमा कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तार‍‌ कर लिया जाएगा। ‌

Hindi News / Kanpur / एडवोकेट की हत्या: विकलांग ने बैसाखी से की वकील की पिटाई, उपचार के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो