उत्तर प्रदेश के कानपुर प्राणी उद्यान चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए 19 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। यह कदम बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए उठाया गया है। कानपुर चिड़ियाघर के निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि गोरखपुर में चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से एक बाघिन की मौत हो गई है। जिसके कारण कानपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर से एक बीमार शेर पटौदी को उपचार के लिए यहां लाया गया है। बीते मंगलवार को लखनऊ से मिली जानकारी के बाद पर्यटकों को चिड़ियाघर से बाहर कर दिया गया और पूरे परिसर को सेनीटाइज कराया गया है।
एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि
गोरखपुर से लाए गए ‘शेर पटौदी’ की जांच रिपोर्ट बरेली स्थित आईवीआरआई से आई है। जिसके अनुसार पटौदी को लिवर, पैंक्रियाज, बैक्टीरियल इंफेक्शन है। चिड़ियाघर प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। सभी कर्मचारियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। पीपीई किट, मास्क, दस्ताने आदि पहनना अनिवार्य कर दिए गए हैं। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में मादा बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। बिसरा जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि बाघिन एच-5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस पीड़ित थी। पशु विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी पक्षियों में पाई जाती है। बाघिन में मिलने के कारण चिड़ियाघर प्रशासन सावधानी बरत रहा है।