scriptस्कूटी पर बैठ युवती ने “दबदबा था, दबदबा है…”  गाने पर बनाया रील, जानें फिर क्या हुआ? | Girl sitting on scooty made a reel, police took action | Patrika News
कानपुर

स्कूटी पर बैठ युवती ने “दबदबा था, दबदबा है…”  गाने पर बनाया रील, जानें फिर क्या हुआ?

Girl sitting on scooty made a reel कानपुर में स्कूटी पर बैठ युवती ने “दबदबा था, दबदबा है, दबदबा बना रहेगा” गाने पर रील बनाया तो पुलिस महकमे में हलचल मच गई। पुलिस ने युवती को बुला लिया।

कानपुरMay 12, 2025 / 08:38 pm

Narendra Awasthi

Girl sitting on scooty made a reel कानपुर में युवती ने स्कूटी पर बैठकर रील बनाया। गाने के बोल थे “दबदबा था दबदबा है दबदबा बना रहेगा’। जिस पर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट आए। वीडियो गंगा बैराज का बताया जाता है। राजस्थान पत्रिका वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि रील की जांच की गई। युवती से भी पूछताछ हुई है। सोशल मीडिया में जो बताया जा रहा है। वह सही नहीं है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमला: शुभम द्विवेदी की पत्नी-पिता का बयान, बोले-आतंकी हमले को नष्ट करना छोटी बात नहीं

उत्तर प्रदेश के कानपुर का गंगा बैराज एक बार फिर चर्चा में है। जब स्कूटी सवारी युवती ने “दबदबा था, दबदबा है, दबदबा बना रहेगा” गाने पर रील बनाया। एक हाथ में असलहा दिखाई पड़ रहा है। जिसे वह अपने कनपटी पर भी लगती है और हवा में भी लहराती है। सोशल मीडिया पर इस रील पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही थी।

क्या कहती है कमिश्नरेट पुलिस?

इस संबंध में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि रील को संज्ञान में लेते हुए जांच की गई। युवती को जांच के लिए बुलाया गया। जो नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवती ने वीडियो में जो शास्त्र का उपयोग किया है। वह शास्त्र एक लाइटर है। जिसके माध्यम से उसमें रील को बनाया है। कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि युवती को हिदायत और चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Kanpur / स्कूटी पर बैठ युवती ने “दबदबा था, दबदबा है…”  गाने पर बनाया रील, जानें फिर क्या हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो