उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज दो व्यापारिक क्षेत्रों में भयंकर आग लगी। सुबह के समय बिरहाना रोड स्थित दवा बाजार में आग लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 3 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। अब दवा व्यापारी नफा नुकसान का फायदा लग रहे हैं। इसके पहले कर्नलगंज, मीरपुर, लाटूश रोड, फजलगंज, फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता।
गल्ला मंडी में भी लगी आग
इधर कलेक्टर गंज स्थित गल्ला मंडी में अचानक आग लग गई। देखते देखते आग की ऊंची ऊंची लपेट उठने लगी। व्यापारियों का कहना है कि इस दौरान विस्फोट भी हुआ। दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है। गल्ला मंडी में केमिकल होने पर भी व्यापारियों ने सवाल उठाया। बोले मंडी में अवैध रूप से केमिकल का भी व्यापार किया जा रहा है।