उत्तर प्रदेश के कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाएं अचानक बढ़ गई। मोटरसाइकिल, बंद मकानों, दुकानों में चोरी की घटनाएं सामने आई। थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई। ज्वेलर्स की दुकान में 19 तारीख को चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने सटर तोड़कर ज्वेलरी की चोरी की थी।
क्या कहते हैं डीसीपी साउथ?
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया था। जिसमें थाना स्तर के साथ स्पेशल त्रिनेत्र टीम शामिल है।जिसने 80 कैमरों की फुटेज को देखा। जिससे चोरों की पहचान हुई। इस मामले में रोशन कश्यप, अनुराग कश्यप, अल्फेज खान, घनश्याम सिंह, आयुष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आपराधिक इतिहास भी है।
गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है। पहले बाइक और ऑटो से चोरी करने वाली जगह की रेकी रेकी करते थे। इसके बाद घटना को अंजाम देते। पकड़े गए सभी अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की भी कार्रवाई होगी।