उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय सुनीता शुक्ला के पैरों में दर्द हुआ। उनकी बेटी रिचा और तृप्ति प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर गई। रिचा ने बताया कि डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती कर लिया। उनकी मां के पैर में मामुली दर्द था। आईसीयू 10:30 बजे इंजेक्शन लगाया गया । जिसके बाद उसकी मां की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल स्टाफ इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। सुनीता शुक्ला भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और अंतर्राष्ट्रीय महिला महासभा की पदाधिकारी रह चुकी हैं। उनके पति का नाम गोविंद नारायण शुक्ला है। जिनका भी निधन हो चुका है। जिनकी दो पुत्रियां हैं।
10 मिनट में हुई मौत
रिचा ने बताया कि पूछताछ करने पर धक्का देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया गया और 10 मिनट बाद मेरी मां की मौत हो गई। डेड बॉडी देकर दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा गया। जब नाड़ी पकड़ कर देखकर तो मां की मौत हो चुकी थी। मां की मौत कैसे हुई पूछने पर अस्पताल स्टाफ ने बहन तृप्ति के सर पर लोहे का राड हमला कर दिया मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनट्रेंड स्टाफ आईसीयू में रखा गया है।
क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?
अस्पताल संचालक में बताया कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जिनका ईसीजी कराया गया था। परिजन मरीज को सर्वोदय नगर स्थित अस्पताल ले जाना चाहते थे। एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।