उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास संचालित है। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं रहती हैं। पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची एक छात्रा ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को वह अपने कमरे में सो रही थी। नीचे आंगन में खड़े होकर महिला एंट्री कराने के लिए चिल्ला रही थी। उसने अपनी एंट्री करा दी। महिला पीछे से कमरे में पहुंची और उसकी पिटाई करने लगी। बोली तुमने एंट्री नहीं कराई। जबकि वह एंट्री कर चुकी थी। इसके बाद महिला ने लात घूंसे से जमकर पिटाई की। धमकी दी कहीं शिकायत की तो पूरी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। छात्रा महिला कर्मचारी पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया।
क्या कहते हैं एसीपी कल्याणपुर?
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास समाज कल्याण विभाग से संचालित है। यहां की रहने वाली एक छात्रा ने पिटाई करने की शिकायत की है। इसकी जांच वह स्वयं कर रहे हैं। छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं और महिला कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकाल कर सामने आएंगे। उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।