scriptप्रेमी के साथ भागी बहन को भाई से बात करना पड़ा महंगा, पुलिस के पहुंचने के पहले की आत्महत्या | Loving couple committed suicide by hanging themselves, causing uproar | Patrika News
कानपुर

प्रेमी के साथ भागी बहन को भाई से बात करना पड़ा महंगा, पुलिस के पहुंचने के पहले की आत्महत्या

Loving couple committed suicide by hanging themselves कानपुर देहात से अपने-अपने घर से भागे प्रेमी युगल ने जबलपुर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानपुरMar 24, 2025 / 01:24 pm

Narendra Awasthi

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान
Loving couple committed suicide by hanging themselves कानपुर देहात से घर से भाग कर प्रेमी युगल जबलपुर मध्य प्रदेश पहुंच गया। वहीं पर किराए के मकान पर रहने लगा। इधर किशोरी के पिता ने थाना में तहरीर देकर बेटी को बहला फुसला कर भाग ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। इस बीच किशोरी को भाई से फोन पर बातचीत करना महंगा पड़ गया। जिस मोबाइल नंबर से बातचीत हो रही थी। भाई ने उसे पुलिस को दे दिया। मोबाइल नंबर ट्रेस करने पर दोनों की लोकेशन जबलपुर मध्य प्रदेश निकलकर सामने आई। इसके पहले पुलिस वाले मौके पर पहुंचकर प्रेमी युगल को कब से मिले थे। दोनों ने फांसी पर लटका कर जान दे दी।‌ दोनों शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। घटना जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें

खाकी वर्दी पर दाग: अदालत के आदेश पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक, दो एसआई सहित 7 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल बीते 25 जनवरी को भाग निकले। इस संबंध में किशोरी के पिता ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। युवक के घर वाले भी खोज में लगे थे। न मिलने पर उन्होंने भी गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच युवती ने अपने भाई से फोन पर बातचीत की।

भाई ने पुलिस को मोबाइल नंबर दिया

बहन से बातचीत करने के बाद भाई ने पुलिस को मोबाइल नंबर दे दिया। जिसकी लोकेशन जबलपुर निकली इसके पहले की पुलिस मौके पर पहुंचे। युगल ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना 15 अगस्त थाना क्षेत्र की थी। पनागर पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों और थाने को दी। मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

Hindi News / Kanpur / प्रेमी के साथ भागी बहन को भाई से बात करना पड़ा महंगा, पुलिस के पहुंचने के पहले की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो