उत्तर प्रदेश के कानपुर के एसएनके की पहचान पान मसाला बनाने के रूप में होती है। आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने बुधवार को छापा मारने की कार्रवाई शुरू की थी। शुक्रवार को पान मसाला और इत्र व्यापारी के यहां से 15 किलो बुलियन सोना भी बरामद हुआ है। छापामारी के दौरान मिले दस्तावेजों से जानकारी मिली कि पान मसाला उद्यमी के नौकर के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। यह संपत्ति मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में खरीदी गई है। ये नौकर लंबे समय से पान मसाला उद्यमी के यहां नौकरी कर रहे हैं। बताया जाता है करीब सौ फर्जी कंपनी भी मिली है। अब तक लगभग 15 करोड़ की नगदी और 40 करोड़ के जेवर बरामद में हुए हैं। 70 करोड रुपए टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है।
यहां पर मारा गया छापा
जीएसटी और आयकर विभाग की टीम ने बीते बुधवार को कन्नौज और कानपुर में सहित अन्य स्थानों पर एक साथ छापा मारने की कार्रवाई की। जिसमें कानपुर के पान की स्थिति दो फैक्ट्री भी शामिल है। इसके अतिरिक्त पांडू नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, किदवई नगर, स्वरूप नगर आदि मोहल्ले में स्थित आवासों पर भी टीम ने छापा मारा। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी छापा मारने की कार्रवाई चल रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी चेक कर रहे हैं कि कहीं महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाये तो नहीं गए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई से उद्यमियों के माथे में पसीना आ रहा है।