scriptमोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने पर हुई थी छात्रा की हत्या, गिरफ्तारी से खुलासा | Student murdered by slitting her throat with surgical blade, arrest | Patrika News
कानपुर

मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने पर हुई थी छात्रा की हत्या, गिरफ्तारी से खुलासा

Student murdered by slitting her throat with surgical blade कानपुर में छात्रा की गला काटकर हत्या का खुलासा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ। जिसने बताया कि मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने के बाद बहस हुई थी। जिसके बाद सर्जरी ब्लेड से उसने हत्या कर दी।

कानपुरMar 12, 2025 / 01:08 pm

Narendra Awasthi

यहीं पर हुई थी छात्रा की हत्या
Student murdered by slitting her throat with surgical blade कानपुर में छात्रा की हत्या प्रेमी ने इसलिए कर दी। क्योंकि मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ उसके वीडियो देख ली। जिससे विवाद बढ़ गया‌। इसके बाद उसने सर्जिकल ब्लेड से गला काट दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना का खुलासा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद हुआ है। पुलिस ने सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। मामला बर्रा थाना क्षेत्र का है। जबकि मृतक छात्रा नौबस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।
यह भी पढ़ें

Good news: जिलाधिकारी का नया आदेश, अब 15 मार्च को भी छुट्टी, देखें लेटेस्ट आर्डर

उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली इंटर की छात्रा को बर्रा थाना क्षेत्र के करही निवासी ने मिलने के लिए बीते मंगलवार को बुलाया था। छात्रा अपनी सहेली के साथ मौके पर गई थी। जहां से उसका साथ छोड़ छात्रा अपने दोस्त शिवम के साथ उसके कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद शिवम ने सहेली को फोन करके बताया कि तुम्हारी सहेली की हत्या हो गई है। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर मृतक परिजन पहुंच गए। पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। ‌

हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया

पुलिस ने उसे फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। जिसकी पूछताछ में हत्यारोपी शुभम ने बताया कि छात्रा से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले चेटिंग, फिर फोन पर बातचीत होने लगी। मिलने का दौर भी शुरू हुआ। दोनों ने शादी करने का भी निश्चय किया था। लेकिन मोबाइल पर अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने से माहौल बिगड़ गया।

Hindi News / Kanpur / मोबाइल में अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने पर हुई थी छात्रा की हत्या, गिरफ्तारी से खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो