उत्तर प्रदेश के कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली इंटर की छात्रा को बर्रा थाना क्षेत्र के करही निवासी ने मिलने के लिए बीते मंगलवार को बुलाया था। छात्रा अपनी सहेली के साथ मौके पर गई थी। जहां से उसका साथ छोड़ छात्रा अपने दोस्त शिवम के साथ उसके कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद शिवम ने सहेली को फोन करके बताया कि तुम्हारी सहेली की हत्या हो गई है। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर मृतक परिजन पहुंच गए। पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी।
हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया
पुलिस ने उसे फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। जिसकी पूछताछ में हत्यारोपी शुभम ने बताया कि छात्रा से उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। पहले चेटिंग, फिर फोन पर बातचीत होने लगी। मिलने का दौर भी शुरू हुआ। दोनों ने शादी करने का भी निश्चय किया था। लेकिन मोबाइल पर अन्य लड़कियों के साथ वीडियो देखने से माहौल बिगड़ गया।