scriptमहाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसा, 3 लोगों की मौतों से पसरा मातम | Many died in a horrific accident with devotees going to Maha Kumbh | Patrika News
कटनी

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसा, 3 लोगों की मौतों से पसरा मातम

Maha Kumbh-2025 accident हादसे में कई मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आ जाना बताई जा रही है।

कटनीFeb 23, 2025 / 06:53 pm

deepak deewan

Many died in a horrific accident with devotees going to Maha Kumbh

Many died in a horrific accident with devotees going to Maha Kumbh

महाकुंभ के अंतिम दिनों में संगम स्नान के लिए हर कोई लालायित है। हाइवे पर वाहनों की संख्या के साथ ही रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। लोग जल्द से जल्द प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं जिससे हादसे हो रहे हैं। लौटते समय भी वाहन चालकों की थकावट से दुर्घटनाएं घट रहीं हैं। वाहन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक जानलेवा हादसा तब हुआ जब इंदौर से प्रयागराज जा रही एक कार मैहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई कार सवारों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आ जाना बताई जा रही है।
इंदौर के कार सवार श्रद्धालु महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाते समय मैहर में हादसे के शिकार हो गए। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। 2 कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो लोग एक ही परिवार के हैं।
पुलिस ने बताया कि इंदौर के इंद्रजीत नगर का कचलानी परिवार कार से महाकुंभ जा रहा था। रविवार सुबह उनकी कार मैहर के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गीता कचलानी और चालक प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ईश्वर कचलानी और उनकी बेटी विनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में विनीता ने भी दम तोड़ दिया।
दोनों घायलों को गंभीर हालत में कटनी रेफर किया गया था। यहां से विनीता को जबलपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें उखड़ गईं।

हादसे में 40 साल की गीता कचलानी पति ईश्वर कचलानी, 45 साल के चालक प्रसाद धर्रागवणकर और 19 साल की विनीता कचलानी की मौत हुई। इस प्रकार ईश्वर कचलानी की पत्नी और बेटी, दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कटनी से उनके रिश्तेदार पहुंच गए थे। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने से कार बेकाबू हो गई थी।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Katni / महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ भीषण हादसा, 3 लोगों की मौतों से पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो