मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
Jitu Patwari in Mahakumbh: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव कुणाल चौधरी ने प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई।
MPCC President Jitu Patwari in Mahakumbh: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे। प्रयागराज के त्रिवेणी के संगम में जीतू पटवारी ने डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर महाकुंभ की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि आज धर्म, आस्था और विश्वास के संगम में स्नान कर, पुण्य लाभ प्राप्त किया। जय-जय प्रयागराज।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव और महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी कुणाल चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि आज तीर्थराज प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ में पुण्यदायी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने और पूजा-अर्चना का असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ। एकता और अखंडता का प्रतीक संगम स्नान करके माँ गंगा जी, यमुना जी एवं सरस्वती जी से देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रयागराज के महाकुंभ में देश-विदेश के तमाम नेताओं समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर हॉलीवुड तक के श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है। अब तक प्रयागराज के महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
Hindi News / Prayagraj / मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी