उमरियापान थाना इलाके के परसवारा गांव में रविवार की सुबह तीन बच्चियां नहाने के लिए नर्मदा नदी की नहर पर गई थीं। इसी दौरान वो तीनों डूब गईं। बच्चियों की पहचान सिद्धि पटेल उम्र 12 साल, अंशिका पटेल उम्र 14 साल और मानवी पटेल उम्र 8 साल के तौर पर हुई है। इनमें से मानवी और सिद्धि सगी बहनें थीं। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त तीनों बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। बच्चियों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
घटना का पता चलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो बच्चियों सिद्धि और अंशिका के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि मानवी का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरा गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।