लोडिंग व वैगन में खामियां बताई थी वजह
सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद मंडल द्वारा कराई गई जांच में ट्रैक व वर्क को लेकर अफसरों ने क्लीनचिट दे दी है और अपनी जांच रिपोर्ट में वैगन में खामियां व सीमेंट लोडिंग के दौरान की गई लापरवाही को इस हादसे का जिम्मेदार बताया गया। स्थानीय जांच रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद बोर्ड ने नये सिरे से इसकी जांच शुरू कराई है, जिससे हडक़ंप मचा हुआ है।
24 घंटे बंद था कटनी-मुड़वारा ट्रैक
जानकारी के अनुसार 10 फरवरी 2025 को सतना से बीना की ओर जा रही सीमेंट लोड मालगाड़ी कटनी स्टेशन से निकलते ही हादसे का शिकार हो गई थी। घटना में मालगाड़ी की तीन बोगिया ट्रैक से उतर गई थीं और करीब 100 मीटर ट्रैक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दौरान करीब 24 घंटे तक कटनी-मुड़वारा रेलखंड बंद था और बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था।
मालगाड़ी डिरेल होने की घटना को लेकर जांच टीम कटनी पहुंची है। टीम में आरडीएसओ और आरडीएसओ लखनऊ के अधिकारी शामिल है। टीम द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
रोहित सिंह, एरिया मैनेजर, एनकेजे