सरकारी योजना के नाम पर फंसाया
कटनी के ठुठिया बिजौरी गांव में रहने वाले 47 साल के किसान लालजी सिंह गोंड़ के पास कुल 18 एकड़ खेती की जमीन है। वे इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। करीब दो साल पहले एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी अंकुर श्रीवास ने उनसे संपर्क किया और सरकारी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन दिलाने का वादा किया। इस बहाने से 24 जुलाई 2021 को फॉरेस्टर ग्राउंड स्थित बैंक में उनके नाम से दो खाते खोले गए। एक खाता 921030029146885, जिसकी लोन सीमा 4,50,000 रूपए तय की गई। वहीं, दूसरा खाता 921030029146908, जिसकी लोन सीमा 11,00,000 रूपए रखी गई। कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
लालजी सिंह का आरोप है कि बैंककर्मी ने उनके साथ धोखा करते हुए रजिस्टर्ड मोबाइल सिम, एटीएम और पासवर्ड ले लिए। शुरुआत में मामूली रकम दी गई और कहा गया कि पूरी रकम बाद में मिलेगी, लेकिन इसके बाद किसान को एक भी पैसा नहीं दिया गया। हाल ही में जब बैंक से 18 लाख रूपए के बकाया लोन का नोटिस आया, तब उन्हें इस जालसाजी का पता चला। जब लालजी सिंह ने बैंक जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि उनके खातों से एटीएम और चेक बुक के जरिए बार-बार पैसे निकाले गए। इतना ही नहीं, सरकारी योजनाओं के तहत उनके खाते में आई सहायता राशि भी निकाल ली गई।
यह भी पढ़े –
केंद्रीय गृहमंत्री आज एमपी में, जानिए किस बेहद खास शादी के लिए उज्जैन जाएंगे अमित शाह कलेक्टर और एसपी से गुहार
इस धोखाधड़ी से परेशान किसान ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की और बैंक कर्मचारियों व दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें कि, यह मामला अकेले लालजी सिंह का नहीं है। हाल ही के समय में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए हैं। कई बैंककर्मी और दलाल भोले-भाले किसानों को लोन के जाल में फंसाकर उनके नाम पर बड़ी रकम निकाल रहे हैं।