पुत्र ने स्वीकारा
आग की लपटों से घिरने के कारण सुनील राय का पूरा शरीर जल गया। सुनील राय की पत्नी रेखा राय एवं भाई विजय राय ने आग बुझाई, सुनील राय को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से जबलपुर रैफर कर दिया गया था, जहां पर मौत हो गई है। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी सैंकी उर्फ आयुष राय को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई करते हुए अभियोजन के लिए पर्याप्त साक्ष्य होने एवं मामले की विवेचना पूर्ण होने से आरोपी के विरूध्द अभियोग पत्र को तैयार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया।