हलचल बनी चर्चा का विषय
गुरुवार दोपहर के बाद यातायात चौकी जुहला में कुछ अलग ही हलचल बताई गई। छुट्टी से लौटीं मोनिका खड़से चौकी पहुंचकर दोबारा कामकाज संभाल लिया। अचानक हुई इस वापसी से चौकी का माहौल भी दो हिस्सों में बंट गया। एक ओर मोनिका खड़से के समर्थक उनकी वापसी को लेकर जश्न के मूड में थे। दूसरी ओर शशि भूषण दुबे को चाहने वाले कर्मचारी मन मसोसकर इस बदलाव को स्वीकार करने को मजबूर थे। गुरुवार देर रात एसपी कार्यालय से आदेश जारी कर दिए गए, जिसमें मोनिका खडसे को पुन: प्रभारी बना दिया गया। वहीं, शशि भूषण दुबे को चौकी में ही तैनात रखते हुए सेवाएं देने का निर्देश दिया गया। मोनिका खड़से को दोबारा प्रभारी बनाए जाने के पीछे जबलपुर हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका है। सूबेदार का मार्च 24 में स्थानांतरण हो गया था, वे हाईकोर्ट से स्टे पर हैं। इसी कानूनी अड़चन के चलते एसपी अभिजीत रंजन को अपने ही आदेश को पलटना पड़ा।
सूबेदार मोनिका खड़से के अवकाश में जाने के कारण एएसआई शशिभूषण दुबे को पहले अस्थाई व फिर स्थाई प्रभारी बनाया गया था। सूबेदार के वापस आने पर उच्च न्यायालय के आदेश के तहत फिर प्रभार सौंपा गया है। मामले का शीघ्र ही निराकरण कराया जाएगा।
अभिजीत रंजन, एसपी।