बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। रायपुर नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 9% वोटिंग का अनुमान है। आधिकारिक आंकड़े थोड़ी देर में जारी होंगे। इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।
प्रदेश के 10 नगर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार
दीप्ति दुबे, रायपुर
प्रमोद नायक, बिलासपुर
हेमलता साहू, दुर्ग
डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी
सुशील मौर्या, जगदलपुर
निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव
जानकी काटजू, रायगढ़
अजय तिर्की, अंबिकापुर
रेनू अग्रवाल कोरबा
विजय देवांगन, धमतरी प्रदेश के 10 नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार
मीनल चौबे, रायपुर
अल्का बाघमार, दुर्ग
मधुसूदन यादव, राजनांदगांव
जगदीश रामू रोहरा, धमतरी
संजय पांडेय, जगदलपुर
जीवर्धन, रायगढ़
संजू देवी राजपूत, कोरबा
पूजा विधानी, बिलासपुर
मंजूषा भगत, अंबिकापुर
रामनरेश राय, चिरमिरी
18 दस्तावेज मतदान के लिए मान्य
मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र, बैंक और डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, पेन कार्ड, आधार कार्ड, कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जाब कार्ड, फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान- पत्र सहित 18 दस्तावेजों को आयोग ने मान्य किया है। नतीजे 15 फरवरी को आएंगे
प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 173 नगरीय निकायों में वोटिंग हो रही है। इसके नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। बता दें कि इस चुनाव के लिए करीब 6 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में जिन 10 नगर निगमों में चुनाव होने हैं उसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़,जगदलपुर,कोरबा, अंबिकापुर,दुर्ग,राजनांदगांव, धमतरी,और चिरमिरी शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।