scriptइस जिले में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग, संघ ने 45 हजार पद खत्म करने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन | Demand for recruitment on 57 thousand teacher posts | Patrika News
कवर्धा

इस जिले में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग, संघ ने 45 हजार पद खत्म करने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

Kawardha News: संघ की ओर से राज्य में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग की और 2008 के सेटअप में परिवर्तन कर 45 हजार से अधिक शिक्षक पद समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया जा रहा है।

कवर्धाMay 21, 2025 / 03:53 pm

Khyati Parihar

डीएड व बीएड शिक्षक संघ ने दिखाया आक्रोश (फोटो सोर्स - पत्रिका)

डीएड व बीएड शिक्षक संघ ने दिखाया आक्रोश (फोटो सोर्स – पत्रिका)

CG News: कवर्धा जिले में डीएड व बीएड शिक्षक संघ ने बड़ी संख्या में युवा प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ की ओर से राज्य में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग की और 2008 के सेटअप में परिवर्तन कर 45 हजार से अधिक शिक्षक पद समाप्त करने के निर्णय का विरोध किया जा रहा है।
संघ की ओर से बताया गया कि भाजपा ने साल 2023 के घोषणा पत्र में वायदा किया था कि राज्य में सरकार बनते ही 57 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सरकार बनने के बाद उमीद जगी, तत्कालीन शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद संघ के लोगों में उमीद जगी थी, लेकिन आज तक इस पर कुछ नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें

फैक्ट्री में नाबालिग मजदूर की मौत पर बवाल, 6 घंटे तक हुए हंगामे के बाद 15 लाख मुआवजे पर बनी सहमति, जानें पूरा मामला

उल्टा अब सरकार की ओर से राज्य में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की जगह शिक्षकों के पद घटाए जा रहे हैं। साल 2008 के सेटअप में परिवर्तन कर 45 हजार से अधिक शिक्षक पद समाप्त कर दिया गया है। जो सीधा-सीधा सरकार द्वारा किया गया धोखा है। साथ ही युक्तियुक्तकरण के नाम पर 4000 से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने और राज्य में शराब भट्टियों को प्रोत्साहन देने के खिलाफ भी विरोध जताया गया। संघ ने सरकार से जल्द निर्णय लेकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।

Hindi News / Kawardha / इस जिले में 57 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग, संघ ने 45 हजार पद खत्म करने का किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो