scriptCG News: एथेनॉल प्लांट में तालाबंदी,कंपनी में निर्मित पोटाश खाद अमानक मिला | Ethanol plant locked down, potash fertilizer manufactured | Patrika News
कवर्धा

CG News: एथेनॉल प्लांट में तालाबंदी,कंपनी में निर्मित पोटाश खाद अमानक मिला

CG News: एथेनॉल कंपनी की सहायक कंपनी एनकेजे द्वारा पोटाश का निर्माण किया जाता है, जिसे जिला सहित दूसरे प्रदेशों को सप्लाई की जाती है।

कवर्धाMay 21, 2025 / 07:58 am

Love Sonkar

CG News: एथेनॉल प्लांट में तालाबंदी,कंपनी में निर्मित पोटाश खाद अमानक मिला
CG News: भारतीय किसान संघ(भाकिसं)ने कवर्धा में एथेनॉल कंपनी का घेराव किया। हाथ में ताला व चैन लेकर प्लांट में तालाबंदी की कोशिश की गई। कवर्धा में संचालित एथेनॉल कंपनी की सहायक कंपनी एनकेजे द्वारा पोटाश का निर्माण किया जाता है, जिसे जिला सहित दूसरे प्रदेशों को सप्लाई की जाती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों के शौचालय में तालाबंदी, शिक्षा सचिव के निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा

इसका उपयोग किसान खेती के लिए करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ही कराए गए लैब टेस्ट की रिपोर्ट में इस कंपनी द्वारा निर्मित पोटाश खाद अमानक पाया गया है। जबकि कंपनी ने करोड़ों रुपए के अमानक खाद की सप्लाई कर दी है। जिसका उठाव सोसायटी के माध्यम से किसान कर चुके है।
कुछ किसान खेतों में भी डाल चुके हैं। इसके बाद किसानों को इसके अमानक होने की जानकारी मिली है। इसी बात को लेकर किसान संघ विरोध प्रदर्शन कर कर रहा है। किसानों का पैसा वापस देने और कंपनी को बंद करने की मांग की जा रही है।
CG News: एथेनॉल प्लांट में तालाबंदी,कंपनी में निर्मित पोटाश खाद अमानक मिला

Hindi News / Kawardha / CG News: एथेनॉल प्लांट में तालाबंदी,कंपनी में निर्मित पोटाश खाद अमानक मिला

ट्रेंडिंग वीडियो