scriptKawardha News: महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित… | Kawardha News: Gram Secretary suspended for administering oath to husband of female Panch | Patrika News
कवर्धा

Kawardha News: महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित…

CG Panchayat Sachiv Suspend: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में महिला पंचों की जगह पतियों को शपथ ग्रहण के मामले में सीईओ ने एक्शन लिया है। महिला पंच की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाने वाले सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है।

कवर्धाMar 06, 2025 / 08:23 am

Khyati Parihar

Kawardha News: महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित
Kawardha News: कवर्धा जिले में महिला पंच की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाने वाले सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है। जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत परसवारा में नवनिर्वाचित पंच प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मेलन 3 मार्च को आयोजित था। इसमें सरपंच सहित पंचों की उपस्थिति होनी थी। लेकिन महिला पंचों की जगह उनके पति पहुंचे। महिला पंचों की जगह उनके पतियों को ही शपथ दिलाया गया।
नियम विरुद्ध पंच पद का शपथ दिलाने के मामले में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत परसवारा के सचिव प्रणीवर सिंह ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें

अजब किस्सा! चुनाव 7 महिलाएं जीतीं, लेकिन शपथ ग्रहण में हो गया खेल… VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

गंभीर लापरवाही के चलते हुई कड़ी कार्रवाई

आदेश में बताया गया कि ग्राम पंचायत परसवारा में 3 मार्च को नवनिर्वाचित पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें सचिव द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतना पाया गया। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया द्वारा प्रथम दृष्टियां सचिव को दोषी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था।
इस पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के अनुसार पंचायत सचिव प्रणवीर सिंह ठाकुर को निलंबित करते हुए जनपद पंचायत पंडरिया में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Hindi News / Kawardha / Kawardha News: महिला पंचों की बजाय उनके पतियों को शपथ दिलाना पड़ा भारी, पंचायत सचिव निलंबित…

ट्रेंडिंग वीडियो