scriptनवरात्रि के पहले दिन 10 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, सौंपी जाएगी पीएम आवास की चाबी | PM Awas Yojana: 10 thousand people will get their own house on the first day of Navratri | Patrika News
कवर्धा

नवरात्रि के पहले दिन 10 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, सौंपी जाएगी पीएम आवास की चाबी

Pm Awas Yojana: एक साथ जिले के 10 हजार से अधिक लोगों पकी प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी जाएगी, जिसके बाद वह गृह प्रवेश करेंगे।

कवर्धाMar 30, 2025 / 01:25 pm

चंदू निर्मलकर

pm awas Yojana
PM Awas Yojana: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कबीरधाम जिले में हजारों लोग अपने नए घरों में महाप्रवेश करेंगे। जी हां, एक साथ जिले के 10 हजार से अधिक लोगों पकी प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी जाएगी, जिसके बाद वह गृह प्रवेश करेंगे।

PM Awas Yojana: अकेले कवर्धा में लक्ष्य से अधिक आवास बने

महा गृहप्रवेश उत्सव का राज्यव्यापी आयोजन 30 मार्च को है। इस कार्यक्रम के लिए कबीरधाम जिले को 8808 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया था। इस पर अभी तक 10 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है जो कि लक्ष्य के शत प्रतिशत से अधिक है। लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक आवास पूरा करने के मामले में कबीरधाम जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें

Pm Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास निर्माण में लापरवाही, 6 आवास मित्र बर्खास्त

प्रथम स्थान पर जिला बलौदा बाजार है जिसने लक्ष्य से 559 अधिक आवासों को समय पर पूरा किया। इसके बाद कबीरधाम जिला द्वारा लक्ष्य से 491 आवासों को पूरा किया गया है। वहीं तीसरे नंबर पर धमतरी जिला द्वारा लक्ष्य से अधिक 373 आवास पूरा किए। जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला व ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार समीक्षा और निगरानी की गई। भौतिक निरीक्षण कर हितग्राहियों का उत्साहवर्धन किया गया जिससे जिले के 10 हजार से अधिक परिवार एक साथ गृह प्रवेश कर रहे हैं।

महा गृहप्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में महा गृहप्रवेश उत्सव के भव्य आयोजन में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के लाखों ग्रामीण परिवारों को उनके नए नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराएंगे और नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट करेंगे। इसी कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के दो हितग्राही धनकुंवर बैगा ग्राम पंचायत सिंघानपुरी और दल्लू राम बैगा ग्राम हाथीडोब से शामिल होंगे। पीएम एकसाथ सभी हितग्राहियों को आवास प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

Hindi News / Kawardha / नवरात्रि के पहले दिन 10 हजार लोगों को मिलेगा अपना घर, सौंपी जाएगी पीएम आवास की चाबी

ट्रेंडिंग वीडियो