scriptएयरपोर्ट इलाके में तेंदुओं की दहशत से स्कूल-आंगनवाड़ी बंद, सैकड़ों लोग घर छोड़कर भागे | mp news Schools and Anganwadis closed due to fear of leopards in airport area hundreds of people fled from their homes | Patrika News
खजुराहो

एयरपोर्ट इलाके में तेंदुओं की दहशत से स्कूल-आंगनवाड़ी बंद, सैकड़ों लोग घर छोड़कर भागे

MP News: मध्यप्रदेश के खजुराहो के एयरपोर्ट क्षेत्र में तेंदुओं का आतंक देखने को मिल रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

खजुराहोMar 20, 2025 / 06:55 pm

Himanshu Singh

khajuraho news
MP News: मध्यप्रदेश के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एयरपोर्ट से सटे एक गांव में तेंदुओं की दहशत से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि, बीते दिनों ग्रामीणों ने गांव से लगे पहाड़ पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा था। बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी।

तेंदुओं ने गांव में फैलाई दहशत


तेंदुओं के डर से गांव के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घर छोड़कर जा चुके हैं। जिससे घरों में ताले लटके हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ सुबह 6-7 बजे और शाम 7 बजे पहाड़ से नीचे आकर शिकार करता है। बुधवार को भी तेंदुए ने बंदर और एक बछड़े का शिकार किया था।
ग्रामीणों कहना है कि तेंदुए के द्वारा कुत्तों पर भी हमला किया गया है। वन विभाग की टीम दिन में ड्यूटी कर रही है। जिससे तेंदुए का ठिकाना पता नहीं चल पा रहा है। इनके डर से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही किसानों की फसलों की कटाई होनी है। वह भी प्रभावित हो रही है।

Hindi News / Khajuraho / एयरपोर्ट इलाके में तेंदुओं की दहशत से स्कूल-आंगनवाड़ी बंद, सैकड़ों लोग घर छोड़कर भागे

ट्रेंडिंग वीडियो