scriptखंडवा नगर निगम कार्यालय बनेगा कामर्शियल काम्प्लैक्स, कारोबारियों को 30 साल लीज पर मिलेंगी दुकानें | Khandwa Corporation office will become a commercial complex, businessmen will get shops on lease for 30 years | Patrika News
खंडवा

खंडवा नगर निगम कार्यालय बनेगा कामर्शियल काम्प्लैक्स, कारोबारियों को 30 साल लीज पर मिलेंगी दुकानें

टाउन हाल को ‘ खंडवा सेंट्रल मॉल ’ के रूप में विकसित करने का ब्लू प्रिंट तैयार, महापौर, एमआईसी सदस्यों और अफसरों ने व्यापारियों से मंथन किया। काम्प्लैक्स में दुकानें 30 साल की लीज पर मिलेंगी।

खंडवाJul 19, 2025 / 11:45 am

Rajesh Patel

Commercial Complex

कामर्शियल काम्प्लैक्स निर्माण को लेकर निगम ने कारोबारियों से की चर्चा ।

टाउन हाल को ‘ खंडवा सेंट्रल मॉल ’ के रूप में विकसित करने का ब्लू प्रिंट तैयार, महापौर, एमआईसी सदस्यों और अफसरों ने व्यापारियों से मंथन किया। काम्प्लैक्स में दुकानें 30 साल की लीज पर मिलेंगी। इस दौरान महापौर अमृता यादव बोलीं व्यापारी हित में कार्य होगा। सभी पहलुओं पर विचार करने साथ आगे बढ़ेंगे।
टाउन हाल को ‘ खंडवा सेंट्रल मॉल ’ के रूप में विकसित करने का ब्लू प्रिंट तैयार
कारोबारियों को दिखाए डिजाइन

टाउन हाल ( नगर निगम भवन ) में कामर्शियल कॉम्प्लेक्स निर्माण की कवायद शुरू हो गई। शुक्रवार को शहर सरकार की कैबिनेट ने व्यापारियों के साथ मंथन किया। व्यापारियों को कॉम्प्लेक्स की डिजाइन, नक्शा और मिलने सुविधाओं को समझा। व्यापारियों ने सुझाव दिए और कई सवाल भी उठाए। अधिकारियों ने व्यापारियों के सुझाव के साथ उनके सवालों का जवाब भी दिए। पहली बैठक 90 में से 42 व्यापारी शामिल हुए।
व्यापारियों ने संरचना को समझने के दौरान पूछा दुकानों का आवंटन कैसे होगा
व्यापारियों को एक जैसी मिलेंगी दुकानें

व्यापारियों ने संरचना को समझने के दौरान पूछा दुकानों का आवंटन कैसे होगा। खंभे पर काम्प्लैक्स का निर्माण कराएं। दुकानें सुरक्षित रहेंगी। आयुक्त ने दुकानों का आवंटन एक जैसा होगा। एरिया बढ़ने पर प्रीमियम जमा करना होगा। दुकानें ढाई साल के अनुबंध की जगह 30 साल की लीज पर मिलेंगी। व्यापारी कमलेश कुमार हूमड़ ने पूछा लीज पर कितना खर्च होगा। अमर कोटवानी ने कहा निर्माण के समय रोजगार कैसे चलेगा। व्यापारियों ने डिजाइन का प्रारूप मांगा और कहा कि अपने इंजीनियर से चर्चा करेंगे। महापौर अमृता यादव ने कहा व्यापारी हित में कार्य होंगे। यह अंतिम निर्णय नहीं है। अभी कई बार चर्चा करेंगे। सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।
निर्माण क्षेत्रफल : 8303.34 वर्ग मीटर ( जी-4 )

विकल्पों पर विचार किया जाएगा

अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा और एमआईसी सदस्यों ने कारोबारियों को आश्वस्त किया कि मौजूदा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। स्थानांतरण या पुन: आवंटन की दशा में उचित विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

एमआईसी सदस्य राजेश यादव, सोमनाथ काले, विक्की भानवरे, आशीष चटकले, अनिल वर्मा, आयुक्त प्रियंका राजावत, उपायुक्त एसआर सिटोले समेत निगम अधिकारी और निगम टाउन हाल के कारोबारी मौजूद रहे।

जीएसटी समेत 47 करोड़ रुपए का लागत

प्रस्तावित वाणिज्यिक परिसर, खंडवा सेंट्रल मॉल , वर्तमान निगम भवन की जगह पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस मल्टी-लेवल आधुनिक मॉल का कुल निर्माण जीएसटी सहित 47 करोड़ रुपए का प्रस्तावित है।

फैक्ट फाइल :

स्थान: टाउन हाल (निगम भवन )।

भूखंड क्षेत्रफल : 4511.67 वर्ग मीटर

निर्माण क्षेत्रफल : 8303.34 वर्ग मीटर ( जी-4 )

भवन की ऊंचाई : 15 मीटर

ग्राउंड कवरेज : 1600.66 वर्ग मीटर (40 % )
पार्किंग सुविधा : दो तहखानों में कुल 128 कारों की पार्किंग क्षमता

प्रस्तावित दुकानों की संख्या

भूतल (ग्राउंड फ्लोर ) 90 दुकानें

प्रथम तल ( फस्ट फ्लोर ) 90 दुकानें

द्वितीय तल ( सेकंड फ्लोर) शो-रूम के रूप में उपयोग के लिए
तृतीय व चतुर्थ तल : रेस्टोरेंट, गेम ज़ोन, कैफे, मल्टीप्लेक्स, आईस्क्त्रीम पार्लर, जूस बार आदि मनोरंजन व खान-पान सुविधाओं के लिए डिजाइन है।

पत्रिका ने पहले ही बता दिया था

-पत्रिका ने पहले ही बता दिया था कि टाउन हाल में शॉपिंग मॉल बनेगा। पत्रिका ने 26 जून-2025 को ‘ टाउन हाल को निगम बनाएगा शॉपिंग मॉल ’ ‘ 90 कारोबारियों से जल्द करेगा मंथन ’ शीर्षक पर खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद निगम ने कवायद तेज कर दिया है। कारोबारियों के साथ पहली बैठक हुई।

चालू वर्ष में ही नए भवन में शिफ्ट होगा कार्यालय

महापौर, आयुक्त ने ने अफसरों और एमआईसी सदस्यों के साथ निर्माणाधीन आठ करोड़ के नए भवन का निरीक्षण किया। दूसरी मंजिल पर निर्माण के साथ ग्राउंड फ्लोर पर फिनिश करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत का कहना है कि चालू वर्ष में ही नए भवन में कार्यालय शिफ्ट करेंगे।

Hindi News / Khandwa / खंडवा नगर निगम कार्यालय बनेगा कामर्शियल काम्प्लैक्स, कारोबारियों को 30 साल लीज पर मिलेंगी दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो