scriptएमपी में मिला नया ‘आईलैंड’, 138 करोड़ से बनेगा वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट | mp news world class resort will be built on new island Nazarpura at cost of Rs 138 crore | Patrika News
खंडवा

एमपी में मिला नया ‘आईलैंड’, 138 करोड़ से बनेगा वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट

mp news: हनुवंतिया, सैलानी और बोरियामाल टापू के बाद अब नजरपुरा टापू पर विश्व स्तरीय रिसॉर्ट अगले तीन साल में आकार लेगा।

खंडवाJul 20, 2025 / 06:57 pm

Shailendra Sharma

khandwa

world class resort will be built on new island Nazarpura (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसके लिए बड़ी बड़ी कंपनियां भी आगे आ रही हैं। खंडवा इंदिरा सागर बांध परियोजना के तहत डूब में बने टापुओं पर भी पर्यटन की अपार संभावनाएं सरकार और निजी कंपनियों को नजर आ रही है। हनुवंतिया, सैलानी और बोरियामाल टापू के बाद अब नजरपुरा टापू पर विश्व स्तरीय रिसॉर्ट अगले तीन साल में आकार लेगा। इंदौर की एक कंपनी द्वारा फरवरी में हुई जीआइएस में पर्यटन विभाग को प्रस्ताव दिया गया था। यह प्रस्ताव सरकार की साधिकार समिति के पास स्वीकृति के लिए रखा हुआ है।

नजरपुरा आईलैंड पर बनेगा वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट

इस वर्ष 23-24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में खंडवा जिले के लिए भी कई प्रस्ताव सामने आए थे। इसमें सबसे बड़ा प्रस्ताव इंदौर की रियल एस्टेस कंपनी ट्रेजर ने इंदिरा सागर के बैकवॉटर में बने नजरपुरा आईलैंड में अपनी रूचि दिखाई थी। कंपनी ने यहां करीब 150 करोड़ इंवेस्ट करने का प्लान सरकार को दिया है। जिसमें कंपनी द्वारा यहां लग्जरी रिसॉर्ट बनाने और वॉटर स्पोर्ट्स शुरू करने की प्लानिंग है। करीब साढ़े 17 हेक्टेयर वर्गफल में बने इस टापू पर 100 से ज्यादा लग्जरी रूम, दो रेस्टोरेंट सहित वेलनेस सेंटर जिसमें स्पॉ, मेडिटेशन, योगा एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जाएगी।

पर्यटन विभाग नहीं संभाल पाया अपने टापू

पर्यटन निगम द्वारा बैकवॉटर से घिरे हनुवंतिया और सैलानी टापू पर पर्यटन की दृष्टि से विकास किया गया। हनुवंतिया पर शिवराज सरकार के समय तक जल महोत्सव भी आयोजित किए गए। मिनी सिंगापुर के नाम से प्रचारित इस टापू को पर्यटन विभाग संभाल ही नहीं पाया। पिछले साल तो यहां जल महोत्सव का आयोजन भी नहीं हुआ। वहीं, सैलानी टापू पर भी पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा नहीं दे पाया। वहीं, वन विभाग द्वारा बोरियामाल टापू को विकसित करने का प्लान भी अधर में है। पर्यटन विभाग ने अब निजी कंपनी ट्रेजर के माध्यम से नजरपुरा टापू को विकसित करने का प्लान बनाया है।

Hindi News / Khandwa / एमपी में मिला नया ‘आईलैंड’, 138 करोड़ से बनेगा वर्ल्ड क्लास रिसोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो