1 लाख 70 हजार रूपए देकर की थी शादी
पीड़ित युवक ने बताया कि वो इंदौर के पास शिप्रा में एक टावर फैक्ट्री में काम करता था वहीं पर करीब एक महीने पहले उसकी मुलाकात अमित नाम के युवक से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई तो उसने शादी के बारे में पूछा। जिस पर युवक ने कहा वो लड़की की तलाश कर रहा है इस पर उसने एक लड़की के बारे में बताया जिसके माता-पिता नहीं थे और शादी में 1 लाख 70 हजार रूपए खर्च होने की बात कही। पीड़ित तैयार हो गया। पैसे देने के बाद 17 दिसंबर को इंदौर में नोटरी पर उसकी शादी युवती से अमित ने करा दी। इस दौरान युवती के साथ तीन पुरुष व तीन महिलाएं आए थे। मेहंदी छूटने से पहले लगा गई चूना
पीड़ित युवक ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया कि शादी के चार दिन बाद पत्नी ने उससे कहा कि उसे अपने भाई से मिलने जाना है। इसके बाद वो घर से चली गई और तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है और न ही वो रिश्तेदार और अमित मिल रहे हैं जिनकी मौजूदगी में शादी हुई थी। इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने बताया कि लुटेरी दुल्हन घर से जेवरात भी ले गई है।