scriptट्रेचिंग ग्राउंड : कचरा के ढेर पर खंडचा, कंपनी ने रेमेडिएशन से खड़े किए हाथ, सात करोड़ का ठेका देकर निगम भूला | Trenching ground: Heaps of garbage piled up, company refused to do remediation, corporation forgot after giving contract of seven crores | Patrika News
खंडवा

ट्रेचिंग ग्राउंड : कचरा के ढेर पर खंडचा, कंपनी ने रेमेडिएशन से खड़े किए हाथ, सात करोड़ का ठेका देकर निगम भूला

कंपनी काम बंद कर महाराष्ट्र शिफ्ट की मशीन, प्लांट पर रेमेडिएशन की प्रकिया भी ठप, निगम ने पौने सात करोड़ का ठेका देकर मॉनीटरिंग करना भूला, निगमायुक्त बोलीं, पेमेंट का ईशू, भुगतान जल्द

खंडवाJul 05, 2025 / 12:57 pm

Rajesh Patel

trenching ground

ट्रेचिंग ग्राउंड : कचरा के ढेर पर खंडचा, ठेका कंपनी ने रेमेडिएशन से खड़े किए हाथ, सात करोड़ का ठेका देकर निगम भूला

कंपनी काम बंद कर महाराष्ट्र शिफ्ट की मशीन, प्लांट पर रेमेडिएशन की प्रकिया भी ठप, निगम ने पौने सात करोड़ का ठेका देकर मॉनीटरिंग करना भूला, निगमायुक्त बोलीं, पेमेंट का ईशू, भुगतान जल्द

प्लांट पर रेमेडिएशन की प्रकिया भी ठप,

ग्राउंड में माइनिंग का कार्य बंद

ट्रेचिंग ग्राउंड पर लिगेसी वेस्ट ( पुराना जमा कचरा ) निस्तारण की ठेका कंपनी ने हाथ खड़े कर लिए। ग्राउंड में माइनिंग ( पुराने कचरे के ढेर का खनन ) का कार्य बंद है। अभी 50 % कचरे का पहाड़ खत्म नहीं हुआ कि नए कचरे के ढेर का पहाड़खड़ा होने लगा। पंद्रह दिन से प्लांट बंद पड़ा है। कंपनी संचालक ने रेमेडिएशन ( पुराने कचरे का निपाटन-निरस्तारण ) बताते हुए पांच करोड़ रुपए से अधिक का बिल प्रस्तुत किया है।
बारिश के बहाने काम बंद कर दिया है

बारिश के बहाने महाराष्ट्र शिफ्ट किया मशीन

बारिश के बहाने काम बंद कर दिया है। यही नहीं कंपनी संचालक एक मशीन महाराष्ट्र शिफ्ट कर दिया। दूसरी मशीन की आवाज भी शांत है। ग्राउंड परिसर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है। जैविक खाद बनाने कार्य भी कई दिनों से बंद है। निगम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है। चालू वर्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 की तैयारी के दौरान ठेका कंपनी छह माह का एक्सटेंशन कर दिया।
पौने सात करोड़ रुपए पर एमओयू हुआ

निगम ने पौने सात करोड़ का ठेका

निगम ने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 1.36 टन लीगेसी वेस्ट के रेमेडिएशन के लिए कोर प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग अमरावती ( महाराष्ट्र ) को ठेका दिया है। पौने सात करोड़ रुपए पर एमओयू हुआ है। ग्राउंड पर अभी 50 टन से अधिक कचरा डंप है। कंपनी को पहला भुगतान करीब डेढ़ करोड़ रुपए का हुआ है। इसके बाद से कंपनी संचालक ने पांच करोड़ रुपए से अधिक बिल लगाकर रेमेडिएशन से हाथ खडे़ कर लिए। कंपनी के प्रोजेक्ट सुपरवाइजर जुनैद का कहना है कि बारिश के दौरान सेगरीगेशन का कार्य बंद है। आरडीएफ शिफ्ट का कार्य चल रहा है। एक मशीन शिफ्ट किया है।
वार्ड-10 संत रविदास वार्ड में कचरा प्लांट स्थापित

आस-पास के मोहल्ले में भिनभिना रही मक्खियां

वार्ड-10 संत रविदास वार्ड में कचरा प्लांट स्थापित है। मोहल्ले की छोर में बाउंड्री वाल के आस-पास ग्रीन एरिया विकसित किया गया है। इससे बारिश के दौरान प्लांट पर कचरे की बदबू की बदबू के साथ मक्खियां आस-पास के मोहल्ले में पहुंच रही हैं। इससे कब्रिस्तान मोहल्ले रोड के आस-पास की बस्ती में मक्खियां भिनभिना रहीं हैं। मोहल्ले वासियों का रहना दुश्वार है। नाले की ओर ठोस अपशिष्ट
ग्राउंड पर इकाई वेस्ट टू कंपोस्ट सयंत्र भी बंद

जैविक अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र भी बंद

ग्राउंड पर इकाई वेस्ट टू कंपोस्ट सयंत्र भी बंद है। इसकी क्षमता 60 टीपीओ है। वहां पर मौजूद कर्मचारी ने कहा, खाद बन रही है। लेकिन पूछने पर बताया कि अभी बारिश के कारण बंद है। जो खाद थी उसे कुछ दिन पहले किसानों को बेच दिया गया। पूछने पर कितनी खाद बेची गई। जवाब नहीं दिया। जबकि मौके पर कंपोस्ट के बनाए गए गड्ढे में पॉलीथिन व कचरा भरा हुआ था। गड्ढे खाली और बदहाल पड़े हैं। इससे साफ है कि लंबे समय से प्लांट बंद है।

निर्माण, विध्वंस संग्रहण केंद्र भी बदहाल

प्रवेश गेट के दाएं छोर पर निर्माण एवं विध्वंस संग्रह केंद्र है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में टीन शेड से बने केंद्र में कंक्रीट, लकड़ी, प्लास्टिक, लोहा, रेत, ईंट व मटेरियल के कक्ष में कबाड़ भरा है। नाम के लिए कुछ सामग्री रखी है।

बायो सीएनजी की कार्य योजना कागजों तक सीमिट

निगम का बायो सीएनजी प्लांट की कार्य योजना भी कागजों तक सीमित है। छह माह पहले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के लिए निगम ने कचरा प्लांट परिसर में सूखा और गीला कचरे से बाया सीएनजी गैस बनाने की प्रकिया शुरू करनी थी। लेकिन अभी तक कागजों में उलझा हुआ है।

सीधीे-बात- प्रियंका सिंह राजावत, कमिश्नर, नगर निगम

Q-मैडम लिगेसी कचरा निस्तारण का कार्य बंद है ?

A-प्लांट बंद नहीं चालू है। कुछ पेमेंट का ईशू है। जल्द भुगतान होगा ?

Q- जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया ठप है ?
A-खाद का निर्माण हो रहा। अभी हाल में खाद विक्रय की गई है।

Q-ठोस अपशिष्ट सिस्टम भी बंद है ?

A-आधे घंटे में किसी कार्य का आंकलन नहीं किया जा सकता है।

Hindi News / Khandwa / ट्रेचिंग ग्राउंड : कचरा के ढेर पर खंडचा, कंपनी ने रेमेडिएशन से खड़े किए हाथ, सात करोड़ का ठेका देकर निगम भूला

ट्रेंडिंग वीडियो