scriptबाबा साहब की मूर्ति को लेकर छात्रों का विरोध, बंद किया कॉलेज का गेट | Students protest over site of Dr. Bhimrao Ambedkar statue installed in the PG college campus of khargone mp | Patrika News
खरगोन

बाबा साहब की मूर्ति को लेकर छात्रों का विरोध, बंद किया कॉलेज का गेट

Students protest: पीजी कॉलेज परिसर में स्थापित की जाने वाली डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल को लेकर विद्यार्थियों ने बवाल किया। उन्होंने कॉलेज के गेट के पास प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

खरगोनApr 25, 2025 / 11:19 am

Akash Dewani

Students protest over site of Dr. Bhimrao Ambedkar statue installed in the PG college campus of khargone mp
Students protest: मध्य प्रदेश के खरगोन में बिस्टान रोड स्थित पीजी कॉलेज में नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। पहले कॉलेज के सभाहॉल में भाजपा कार्यकतो सम्मेलन को लेकर कॉलेज प्रबंधन कांग्रेस के निशाने पर आया अब परिसर में स्थापित की जाने वाली बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर विद्यार्थियों ने बवाल किया है।

छात्रों ने किया हंगामा

गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे एसटी, एससी छात्र संगठन ने प्रतिमा स्थापना में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और बाद में स्थान को लेकर हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि विद्यार्थियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। यह प्रदर्शन करीब दो घंटे चला। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

3 महीने पहले मिली थी स्वीकृति

छात्र संगठन अध्यक्ष भागीरथ खतवासे, अमन मकवाने, पवन जमरे, बबलू निहाले, कुलदीप गंधारे, सोनू कनासे, रेखा अछाले, मोहिनी आदि ने बताया कॉलेज परिसर में बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए तीन माह पहले स्वीकृति दी गई, लेकिन अब तक न तो प्रतिमा बुलवाई गई नहीं जगह चयन पर स्पष्टीकरण है। पहले जो स्थान तय था उसे बदलकर गार्डन में कर दिया। इसी का विरोध कर रहे हैं। इससे छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने बताया प्रतिमा स्वीकृति के बाद से जबलपुर के कारीगरों द्वारा प्रतिमा बनाई जा रही है।
यह भी पढ़े – एमपी में नया अभ्यारण बनाने को लेकर भाजपा सांसद और विधायक ने जताई आपत्ति

आवाजाही रही बंद

विद्यार्थी धूप में मुख्य गेट पर पहुंचे और यहां दरवाजा बंद कर वहां धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। इस बीच आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलते पर तहसीलदार अजय चौहान कॉलेज पहुंचे। जहां छात्र प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर विज्ञान भवन के सामने प्रतिमा स्थापना के लिए स्थल का चयन किया। कॉलेज प्रबंधन ने जल्द ही प्रतिमा स्थापित करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद धरने को विराम

तय स्थान पर लगेगी मूर्ति

पीजी कॉलेज के प्राचार्य शैल जोशी ने बताया कि छात्रों ने ज्ञापन दिया है। इसमें बगीचे में मूर्ति स्थापना की बात कही है। छात्रों द्वारा सुझाए स्थान जो विज्ञान भवन के सामने पैवर लगा स्थान है वहां बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

Hindi News / Khargone / बाबा साहब की मूर्ति को लेकर छात्रों का विरोध, बंद किया कॉलेज का गेट

ट्रेंडिंग वीडियो