scriptCG News: अस्पताल परिसर के पास लगी भीषण आग, लोगों में मचा भगदड़, दमकल गाड़ियां मौके पर | CG News: Fire broke out near the district hospital premises | Patrika News
कोंडागांव

CG News: अस्पताल परिसर के पास लगी भीषण आग, लोगों में मचा भगदड़, दमकल गाड़ियां मौके पर

CG News: कोंडागांव जिले से आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक जिला अस्पताल में अचानक आग लगने की खबर से लोगों में भगदड़ मच गया। वहीं दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

कोंडागांवMar 18, 2025 / 04:27 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: अस्पताल परिसर के पास लगी भीषण आग, लोगों में मचा भगदड़, दमकल गाड़ियां मौके पर
CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक अस्पताल में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक यह आग चिखलपुटी स्थित जिला अस्पताल के आरएनटी परिसर में मंगलवार सुबह अचानक लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग अस्पताल के अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में फैली थी, जिसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। लेकिन महिलाओं के झाड़ियों में आग लगाने से यह मामला बेहद ही गंभीर हो गया है। गर्मी के मौसम में वैसे भी आग लगने की समस्या आए दिन देखने को मिलती रहती है।
यह भी पढ़ें

Kondagaon News: केशकाल घाटी में नहीं चलेंगे भारी वाहन, इस वजह से बंद किया गया यहां का मार्ग…

दरअसल, यह दूसरी बार है जब कुछ ही महीनों के भीतर अस्पताल परिसर में आगजनी की घटना हुई है। 21 दिसंबर 2024 को भी इसी स्थान पर आग लगी थी और अब 18 मार्च 2025 की सुबह एक बार फिर आग ने विकराल रूप ले लिया। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन चिंति​त है।
CG News: वहीं प्रत्यक्षदर्शी पप्पू बंजारे के अनुसार, सुबह लगभग 6 बजे महुआ बीनने वाली महिलाओं का एक समूह अस्पताल परिसर के पास पहुंचा और जंगल की झाड़ियों में आग लगा दी। कुछ ही घंटों में आग ने अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र को चपेट में ले लिया। स्थिति को गंभीर होता देख पप्पू बंजारे ने जिला अस्पताल प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते टल गया।

Hindi News / Kondagaon / CG News: अस्पताल परिसर के पास लगी भीषण आग, लोगों में मचा भगदड़, दमकल गाड़ियां मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो