scriptजब शासन हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती तो क्यों पहने यूनिफॉर्म… कार्यकर्ता सहायिका संघ से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | CG News: Women associated with the Worker Assistant Union complain about uniform saree | Patrika News
कोंडागांव

जब शासन हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती तो क्यों पहने यूनिफॉर्म… कार्यकर्ता सहायिका संघ से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी यूनिफॉर्म साड़ी पहने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं, की यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी करें, यूनिफॉर्म नहीं पहन कर कार्य करने पर वेतन काटने की बात की जाती है।

कोंडागांवApr 03, 2025 / 11:16 am

Laxmi Vishwakarma

जब शासन हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती तो क्यों यूनिफॉर्म पहने... कार्यकर्ता सहायिका संघ से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
CG News: छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी जुझारू कार्यकर्ता सहायिका संघ से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में जिला अध्यक्ष पुष्पा रॉय के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को एक ज्ञापन सौंपा।

संबंधित खबरें

CG News: बिना साड़ी यूनिफॉर्म के ही काम करने की अनुमति की मांग

ज्ञापन में वर्ष 2024 में शासन द्वारा दी गई यूनिफॉर्म साड़ी की शिकायत की। अध्यक्ष पुष्पा रॉय ने बताया कि साड़ी पारदर्शी और निन स्तर की है, जिसके कारण महिला होने के कारण उन्हें पहनने में असहजता महसूस हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि वे इस पारदर्शी साड़ी को यूनिफॉर्म के तौर पर नहीं पहनना चाहतीं और बिना यूनिफॉर्म के ही कार्य करेंगी। उन्होंने मांग की कि या तो उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाली यूनिफॉर्म साड़ी दी जाए अन्यथा उन्हें बिना साड़ी यूनिफॉर्म के ही काम करने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें

CG News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने की बहाली की मांग, कहा- नहीं भरा था सनी लियोन का फॉर्म

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी यूनिफॉर्म साड़ी पहने के लिए दबाव बनाया जा रहा हैं, की यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी करें, यूनिफॉर्म नहीं पहन कर कार्य करने पर वेतन काटने की बात की जाती है। शासन से हमारी यही मांग हैं कि, अच्छी गुणवत्ता वाली यूनिफॉर्म दिया जाए नहीं तो हम शासन से दिए गए यूनिफॉर्म साड़ी को नहीं पहनेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष को भी करवाया था अवगत

CG News: पिछले दिनों संघ की प्रदेशाध्यक्ष पद्मावती साहू की मौजूदगी में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपने इस यूनिफार्म को लेकर मुद्दा प्रदेश अध्यक्ष के सामने उठाया था तब ऐसा अध्यक्ष नहीं कहा था कि जब सरकार हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती तो हम क्यों सरकारी यूनिफॉर्म को अपनाए।

Hindi News / Kondagaon / जब शासन हमें सरकारी कर्मचारी नहीं मानती तो क्यों पहने यूनिफॉर्म… कार्यकर्ता सहायिका संघ से जुड़ी महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो