जिसमें लेख किया गया है कि,
परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बॉह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये, फुटवियर के रूप में चप्पल पहने, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण व वजिर्त है, परीक्षा केंद्र में पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्प पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही परीक्षाथिर्यों की केंद्र में एंट्री से पहले हैण्डहोल्ड मेटल डिटैक्टर व फ्रिस्किंग से जांच किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र का मुख्यद्वार बंद कर दिया जाएगा।
CG Vyapam: परीक्षा ड्यूटी में तैनात जवान अब एक जगह नहीं बैठ पायेगें उन्हें अब बारी-बारी से परीक्षा केंद्र के परिसर व केंद्र के बाहार निगरानी करनी होगी। जिससे कि, कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके। वही परीक्षाथिर्यों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा जिससे उनकी नियमानुसार स्क्रीनिंग हो सके। बताया जा रहा है कि,
व्यापंम ने नियमों में ब बदलाव इसलिए भी किया है कि, रविवार को आयोजित एक परीक्षा के दौरान नकल प्रकरण सामने आया था। इसके बाद व्यापंम और ज्यादा सत हो गया है।
एसपी कन्नौजे, सहायक समन्वय: व्यापम से निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसका आगामी परीक्षाओं में कड़ाई से पालन किया जाएगा।