scriptCG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत | CG Accident News: Speeding truck hits scooter | Patrika News
कोरबा

CG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत

CG Accident News: कोरबा जिले में भैसमा बाजार चौक के पास तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को जोरदार ठोकर मारते हुए दीवार से जा टकराई।

कोरबाMar 06, 2025 / 12:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत

CG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भैसमा बाजार चौक के पास तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को जोरदार ठोकर मारते हुए दीवार से जा टकराई। हादसे में स्कूटी में बैठे नाबालिग युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात लगभग नौ बजे की है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: उरगा थाना क्षेत्र की घटना

बताया जा रहा है कि ग्राम बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर उम्र 16 वर्ष अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक दुकान में कपड़ा खरीदने गया था। परिजन दुकान के अंदर कपड़ा देख रहे थे। परमेश्वर दुकान के बाहर स्कूटी में बैठकर मोबाइल चला रहा था। इस बीच तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मारते हुए दीवार से टकरा गया। हादसे में स्कूटी में बैठे परमेश्वर को गंभीर चोटें आई। गाड़ी की ठोकर की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग दुकान से बाहर निकले और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल परमेश्वर को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन परमेश्वर की रास्ते में ही सांसे उखड़ गई। लोगों का कहना है कि आरोपी ट्रक का चालक काफी नशे में था। ट्रक की तेज रफ़्तार अधिक थी। इस कारण चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका। इस कारण हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Korba / CG Accident News: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी ठोकर, नाबालिग की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो