scriptCG News: आरटीई पोर्टल शुरू होने से पहले हो गया बंद, अभिभावक परेशान.. | CG News: RTE portal closed before starting, parents | Patrika News
कोरबा

CG News: आरटीई पोर्टल शुरू होने से पहले हो गया बंद, अभिभावक परेशान..

CG News: कोरबा जिले में आरटीई के तहत निजी स्कूलों नि:शुल्क प्रवेश की पंजीयन का पोर्टल पहले ही दिन से बंद हो गई है। इसकी वजह ऑनलाइन आवेदन में हुए कुछ त्रुटियों को बताया गया है।

कोरबाMar 06, 2025 / 11:38 am

Shradha Jaiswal

CG News: आरटीई पोर्टल शुरू होने से पहले हो गया बंद, अभिभावक परेशान..
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आरटीई के तहत निजी स्कूलों नि:शुल्क प्रवेश की पंजीयन का पोर्टल पहले ही दिन से बंद हो गई है। इसकी वजह ऑनलाइन आवेदन में हुए कुछ त्रुटियों को बताया गया है। अभिभावक बार-बार पोर्टल सर्च कर हैं, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं होन से अभिभावक परेशान हो रहे हैं। गरीब परिवार के बच्चों को निजी (प्राइवेट) विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार अंतर्गत प्रवेश पंजीयन के लिए शासन की ओर से शेड्यूल जारी किया गया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: अभिभावक बार-बार पोर्टल कर हैं सर्च

इसके तहत एक मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन अब पोर्टल ही नहीं खुल रही है। अभिभावकों की ओर से आरटीई का पोर्टल खोलने के बाद स्टूडेंट पंजीयन के ऑप्शन पर क्लिक करने पर पंजीयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही है, बल्कि पोर्टल पर आवश्यक नोट लिखा हुआ प्रदर्शित हो रहा है।
इसकी वजह ऑनलाइन आवेदन में हुए त्रुटियों को बताया गया है। इस संबंध में पोर्टल में सूचना दी गई है। पोर्टल में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2025-26 में ऑनलाइन आवेदनों में हुए त्रुटियों को दृष्टिगत रखते हुए आरटीई पोर्टल में आवश्यक सुधार किया जा रहा है।
पोर्टल में सुधार उपरांत ऑनलाइन आवेदन हेतु खोल दिया जाएगा, जिसकी पृथक से सूचना दी जाएगी। इससे अभिभावक बार-बार पोर्टल पर पहुंच रहे हैं। पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि शासन ने पहले जारी शेड्यूल के अनुसार 31 मार्च तक का समय दिया गया था। इसके बाद आवेदनों का सत्यापन और लॉटरी के माध्यम से सीटों के आबंटन की प्रकिया शुरू करने की बात कही गई थी।

Hindi News / Korba / CG News: आरटीई पोर्टल शुरू होने से पहले हो गया बंद, अभिभावक परेशान..

ट्रेंडिंग वीडियो