scriptCG Congress: शपथ ग्रहण समारोह में भिड़ गए कांग्रेसी, पार्टी के नेता बोला- मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया… जमकर हुई धक्का-मुक्की | CG Congress: Congressmen clashed during oath taking ceremony | Patrika News
कोरबा

CG Congress: शपथ ग्रहण समारोह में भिड़ गए कांग्रेसी, पार्टी के नेता बोला- मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया… जमकर हुई धक्का-मुक्की

Korba News: नगर पालिका परिषद कटघोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। नेताओं के बीच आपस में धक्का-मुक्की हुई।

कोरबाMar 05, 2025 / 01:23 pm

Khyati Parihar

CG Congress: शपथ ग्रहण समारोह में भिड़ गए कांग्रेसी, पार्टी के नेता बोला- मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया है… जमकर हुई धक्का-मुक्की
CG Congress: नगर पालिका परिषद कटघोरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। नेताओं के बीच आपस में धक्का-मुक्की हुई। मामला इतना बढ़ गया कि पार्टी के एक नेता जोर-जोर से कहने लगे कि मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया है। मैं कांग्रेसी हूं और तुम्हारे से बढ़िया कांग्रेसी हूं।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कटघोरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इसके लिए नगर पालिका परिषद कटघोरा परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए थे।
इसमें सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप जायसवाल सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी और समर्थक शामिल हुए थे। शपथ ग्रहण समारोह जैसे ही खत्म हुआ, पुराने मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पार्टी के दो नेताओं के बीच आपस में कहा-सुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया है…

इसी बीच कटघोरा में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता जोर-जोर से चिल्लाने लगे और उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया है, मैंने सरोज पांडे से पैसा नहीं लिया। भाजपा का काम नहीं किया। मैं कांग्रेसी हूं तो कांग्रेसी हूं और तुम्हारे से बढ़िया कांग्रेसी हूं। इस विवाद ने थोड़ी देर के लिए माहौल को गरमा दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को पार्टी के समर्थक पकड़कर शांत कराते दिखाई दे रहे हैं। उधर इस मसले पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है और कहा है कि यह मामला पार्टी का अंदरूनी है और इस पर पार्टी के भीतर बात होगी। शपथ ग्रहण समारोह जैसे सरकारी कार्यक्रम के दौरान हुई इस तरह की घटना से कांग्रेस के बीच चल रहा अंदरूनी कलह एक बार फिर सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें

Congress Protest: कांग्रेस का आज बड़ा प्रदर्शन! हजारों कार्यकर्ता घेरेंगे ED दफ्तर, बैज ने लगाया ये बड़ा आरोप

खुद को बढ़िया कांग्रेसी बताने लगे नेता

जब से कांग्रेस प्रदेश की सत्ता से बाहर हुई है तब से नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच तालमेल की कमी है और अनेकों बार आने वाली बयानों में भी यह विरोधाभाष दिखाई दे रही है। अब पार्टी नेताओं के बीच चल रहा अंदरूनी विवाद सार्वजनिक मंचों पर भी खुलकर सामने आ रहा है। इससे एक तरफ जहां पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।
वहीं अनुशासनहीनता भी खुलकर सामने आ रहा है। जो बातें पार्टी के अंदरूनी बैठकों में होने चाहिए उस मुद्दों पर नेता सार्वजनिक तौर पर बयानबाजी कर रहे हैं और एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को कटघोरा में कांग्रेस में जो विवाद हुआ उसकी वजह लोकसभा का चुनाव बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक नेता दबी जुबां यह चर्चा करते थे कि पार्टी में भीतरघात हुआ है अब खुलकर भी चर्चा होने लगी है।

Hindi News / Korba / CG Congress: शपथ ग्रहण समारोह में भिड़ गए कांग्रेसी, पार्टी के नेता बोला- मैंने भाजपा का पैसा नहीं खाया… जमकर हुई धक्का-मुक्की

ट्रेंडिंग वीडियो