CG School Timing: सुबह सात बजे से लगेंगीं कक्षाएं
जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत संचालित विद्यालयों का शिक्षा सत्र आज से प्रारंभ हो रही है। जबकि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत विद्यालयों की शिक्षा सत्र जून माह से प्रारंभ होगी।
विद्यार्थियों की अगली कक्षा की पढ़ाई शुरू हो रही है। इन दोनों ही मंडल की कक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। लेकिन मौसम में बदलाव के बीच सूर्य की तेज किरणें और धूप लोगों को परेशान कर रही है।
तपिश से स्कूलों का समय बदला
दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुकी है। इसका असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने की संभावना बनी हुई है। इसे छत्तीसगढ़ लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को शाला संचालन के संबंध में आदेश जारी किया है।
विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह सात बजे से शुरू करने को कहा गया है। ताकि तेज धूप की वजह से विद्यार्थियाें के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव नहीं पड़े।
आदेश में कहा गया है कि एक पाली में संचालित हो रही प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। दो पाली में संचालित हो रही
विद्यालयों में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह सात बजे से सुबह 11 बजे तक चलेगी। इसके अलावा दूसरी पाली में हाई और हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे से संचालन के लिए कहा गया है। बताया गया है कि यह स्थिति दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगी।