पुलिस ने बताया कि ओडिशा से
छत्तीसगढ़ के रास्ते कटघोरा-अंबिकापुर होकर उत्तरप्रदेश गांजा ले जाने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर कटघोरा पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सुतर्रा-रापाखर्रा के बीच संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को डीएल-1एमए-8287 पर संदेह हुआ। पुलिस ने वाहन को रोक लिया। चालक से पूछताछ की, इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कंटेनरे में पुलिस को
गांजा की पैकेट दिखाई दी। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।
प्रारंभिक परीक्षण में गांजा पाए जाने के बाद पुलिस ने कंटेनर में रखे गए सभी पैकेट नीचे उतारा। इसका वजन कराया गया। लगभग 500 किलो गांजा बरामद हुआ। घटना को लेकर पुलिस ने कंटेनर के चालक राहुल गुप्ता से पूछताछ किया। राहुल ने ओडिशा से अपनी गाड़ी में गांजा की पैकेट रखना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह गांजा की पैकेट को लेकर बनारस जा रहा था। राहुल कन्नौज उत्तरप्रदेश गांव निगो थाना छिपरामऊ का रहने वाला है। वर्तमान में पश्चिम दिल्ली में रहकर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए ड्राइवरी करता है।
पूछताछ के दौरान राहुल ने उन लोगों के बारे में भी जानकारी दिया है जो गांजा के धंधे से जुड़े हुए हैं और जिन्होंने उसे गांजा दिया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।