CG Accident News: कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में चिकनीपाली मुख्या मार्ग पर शांति हीरो होण्डा डीलक्स कंपनी प्रचार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
कोरबा•Mar 18, 2025 / 02:09 pm•
Shradha Jaiswal
अटरू निवासी बाइक सवार दंपती कृष्णा, पत्नी कृष्णा (30) व सात माह का मासूम भूपेंद्र अटरू से छबड़ा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेण्डर के वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
Hindi News / Korba / CG Accident News: अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, तीन गंभीर रूप से घायल