scriptलव जिहाद मामला : पेशी में फूटा वकीलों का गुस्सा, आरोपियों के जड़े थप्पड़ | Ajmer love jihad Case : The six arrested accused were produced in court | Patrika News
अजमेर

लव जिहाद मामला : पेशी में फूटा वकीलों का गुस्सा, आरोपियों के जड़े थप्पड़

नाबालिग छात्राओं से लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को बिजयनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम अजमेर की विशेष पोक्सो कोर्ट संख्या एक में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा।

अजमेरFeb 18, 2025 / 09:40 pm

Kamlesh Sharma

Ajmer love jihad Case
अजमेर। नाबालिग छात्राओं से लव जिहाद के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को बिजयनगर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम अजमेर की विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या एक में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आरोपियों पर वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपियों की पिटाई कर दी। इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ का माहौल हो गया।
पुलिस उप अधीक्षक मसूदा सज्जन सिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रिहान मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान उर्फ सोहेब (20), अरमान पठान (19), साहिल कुरैशी (19) को गिरफ्तार किया था। उन्हें शाम साढ़े 5 बजे अजमेर की विशेष न्यायालय पोक्सो कोर्ट एक में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों का सात दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने आरोपियों को 21 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा। अदालत ने रिमांड अवधि समाप्त होने पर 21 फरवरी दोपहर 12 बजे से पहले पेशी के लिए थाना पुलिस को पाबंद किया।

वकील समुदाय ने जताया रोष

इधर, आरोपियों को अजमेर कोर्ट में पेश करने की सूचना पर बड़ी संख्या में वकील समुदाय के लोग कोर्ट के बाहर जुट गए। उन्होंने पेशी से लौटने के दौरान आरोपियों पर के थप्पड़ जड़े। पुलिस के जवानों ने आरोपियों का बचाव करते हुए दौड़ लगा दी। कोर्ट परिसर में भगदड़ का माहौल हो गया।

Hindi News / Ajmer / लव जिहाद मामला : पेशी में फूटा वकीलों का गुस्सा, आरोपियों के जड़े थप्पड़

ट्रेंडिंग वीडियो