यह भी पढ़ें:
CG School News: स्कूल में घुसकर शिक्षकों से मारपीट, भूपेश बघेल सहित चार गिरफ्तार प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने कहा कि
प्रतियोगिता विद्यार्थियों में रचनात्मकता और पोषण संबंधी जागरुकता बढ़ाती हैं। बिना आग के खाना पकाने की कला स्वस्थ एवं संतुलित आहार को प्रोत्साहित करती है। मुझे उमीद है कि विद्यार्थी आगे भी ऐसे कौशल विकसित करेंगे, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे। संयोजक ऋषिकेश सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए रोचक अनुभव रही।
जिससे उनके रचनात्मक कौशल का विकास हुआ। उन्होंने सीखा कि सही तकनीक और नवाचार से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन तैयार किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। निर्णायक शिक्षकों ने विभिन्न स्टॉल में विद्यार्थियों के व्यंजनों का निरीक्षण कर स्वच्छता, पोषण एवं संतुलित आहार की महत्ता के बारे में मार्गदर्शन दिया।