scriptCM के स्वागत में शहर की सड़कें हो गई चकाचक, आज धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल | City Roads Cleaned To Welcome CM Bhajanlal Today Kota Visit For National Convention Of Dhakad Mahasabha | Patrika News
कोटा

CM के स्वागत में शहर की सड़कें हो गई चकाचक, आज धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

Kota News: सीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं। एरोड्राम से नई धानमंडी को मिलाने वाले बदहाल सड़क की भी सफाई की गई है। यहां भी सड़क बनाने को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया।

कोटाFeb 09, 2025 / 11:34 am

Akshita Deora

CM Bhajanlal Kota Visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आए। वे सुबह 6 बजे नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित वॉक-ओ-रन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे दशहरा मैदान में आयोजित अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री का एक दिवसीय दौरा आज

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय कोटा दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 2 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से कोटा के लिए रवाना होंगे। दोपहर पौने तीन बजे कोटा पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री की अगवानी की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार से 2.55 बजे कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान के विजयश्री रंगमंच पर पहुंचेंगे। जहां से 3 से 4 बजे तक कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे 4.10 पर कोटा से जयपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल का प्रस्तावित कोटा दौरा आज, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें Diverted Route Map

केडीए, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप

कोटा में रविवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले शहर में एकसाथ कई बदलाव देखने को मिले। केडीए, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत प्रशासनिक अधिकारी शनिवार को दौड़-धूप करते नजर आए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कोटा दौरे को लेकर एयरपोर्ट के सामने सड़क पर जमे अतिक्रमियों को हटा दिया गया। यहां सड़क के तमाम छोटे-बड़े गड्ढे भरकर वाइट लाइनिंग और जेब्रा कॉसिंग बनाई गई।
CM Bhajanlal Kota Visit
इसके अलावा यहां की एक-एक लाइट चेक कर इन्हें ठीक किया गया। इसके अलावा सड़कों पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। इसी प्रकार एरोड्राम, घोड़े वाले बाबा सर्कल, सीएडी सर्कल पर भी साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और मरम्मत के काम कर अतिक्रमियों को हटाया गया।
यह भी पढ़ें

दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए, अब सरकार देगी आर्थिक सहायता

सीएम के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाए गए हैं। एरोड्राम से नई धानमंडी को मिलाने वाले बदहाल सड़क की भी सफाई की गई है। यहां भी सड़क बनाने को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया। इसके अलावा जिला कलक्टर, एसपी ने तमाम रूट का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Hindi News / Kota / CM के स्वागत में शहर की सड़कें हो गई चकाचक, आज धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो