इससे खफा होकर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम आयोजकों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर कर्मचारी कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो गया और उसने फोन तक नहीं उठाया। इस कारण पार्टी कार्यालय के बाहर ही कार्यक्रम करना पड़ा। हंगामा करने वाले कार्यकर्ता महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम खेमे के हैं।
शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि गमी में शामिल होने के लिए मंगलवार को किशनगंज गया था, देर रात कोटा पहुंचा। मुझे किसी ने कार्यक्रम की सूचना नहीं दी और न कार्यालय की चाबी मांगी। कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी को डेमेज करने के लिए नौटंकी की है। समूचे मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान को की जाएगी और सख्त कार्रवाई करेंगे।