scriptकांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला, गेट के बाहर करना पड़ा कार्यक्रम | Patrika News
कोटा

कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला, गेट के बाहर करना पड़ा कार्यक्रम

कोटा शहर कांग्रेस में गुटबाजी हावी हो गई है। जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद बुधवार को आयोजित पहले ही अभिनंदन समारोह में गुटबाजी सामने आई।

कोटाFeb 05, 2025 / 08:11 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। कोटा शहर कांग्रेस में गुटबाजी हावी हो गई है। जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद बुधवार को आयोजित पहले ही अभिनंदन समारोह में गुटबाजी सामने आई। कोटा दक्षिण के ए और बी ब्लॉक की ओर से बुधवार को पार्टी कार्यालय में नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह रखा गया। कार्यकर्ता सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय पर ताला मिला।

संबंधित खबरें

इससे खफा होकर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम आयोजकों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष के इशारे पर कर्मचारी कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो गया और उसने फोन तक नहीं उठाया। इस कारण पार्टी कार्यालय के बाहर ही कार्यक्रम करना पड़ा। हंगामा करने वाले कार्यकर्ता महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम खेमे के हैं।
शहर अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि गमी में शामिल होने के लिए मंगलवार को किशनगंज गया था, देर रात कोटा पहुंचा। मुझे किसी ने कार्यक्रम की सूचना नहीं दी और न कार्यालय की चाबी मांगी। कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी को डेमेज करने के लिए नौटंकी की है। समूचे मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान को की जाएगी और सख्त कार्रवाई करेंगे।

Hindi News / Kota / कांग्रेस में गुटबाजी, पार्टी कार्यालय पर ताला लगा मिला, गेट के बाहर करना पड़ा कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो