कोटा नगर निगम दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम को दी। इस पर एक दमकल मौके पर भेजी गई, लेकिन हवा से आग तेजी से झोपड़ियों में फैल गई। झोपड़ियों में लकड़ियों, प्लास्टिक व टायरों से आग बढ़ गई। इस पर मौके पर तीन दमकलों और भेजी गई।
इसके बाद झोपड़ियों के चारों और घेरा बनाकर दमकलें लगाकर आग बुझाना शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से झोपड़ियों और उसमें रखा सामान जल गया। दोपहर का समय होने के कारण श्रमिक मजदूरी करने गए थे, ऐसे में झोपड़ियों में कोई नहीं था।