scriptकोटा में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दर्जन भर झोपड़ियां जलकर खाक | Fire broke out in Huts at kota | Patrika News
कोटा

कोटा में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दर्जन भर झोपड़ियां जलकर खाक

कोटा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से करीब एक दर्जन झोपड़ियां और उसमें रखा घरेलू सामान जल गया।

कोटाApr 16, 2025 / 08:24 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से करीब एक दर्जन झोपड़ियां और उसमें रखा घरेलू सामान जल गया। मामले की सूचना पर निकटतम फायर स्टेशन से एक दमकल भेजी गई, लेकिन आग अधिक होने पर तीन दमकलों को मौके पर भेजा गया, चारों दमकलों ने घेरा बना कर करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
कोटा नगर निगम दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की सूचना लोगों ने कंट्रोल रूम को दी। इस पर एक दमकल मौके पर भेजी गई, लेकिन हवा से आग तेजी से झोपड़ियों में फैल गई। झोपड़ियों में लकड़ियों, प्लास्टिक व टायरों से आग बढ़ गई। इस पर मौके पर तीन दमकलों और भेजी गई।
यह भी पढ़ें

बिजली लाइन का तार टूटने से मंडी में लगी आग, श्रमिक ने बचाई आठ लोगों की जान

इसके बाद झोपड़ियों के चारों और घेरा बनाकर दमकलें लगाकर आग बुझाना शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से झोपड़ियों और उसमें रखा सामान जल गया। दोपहर का समय होने के कारण श्रमिक मजदूरी करने गए थे, ऐसे में झोपड़ियों में कोई नहीं था।

Hindi News / Kota / कोटा में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, दर्जन भर झोपड़ियां जलकर खाक

ट्रेंडिंग वीडियो