scriptपंडित जी ने करवाए फेरे और मौलवी ने पढ़ाया निकाह, कोटा की ये अनूठी शादी ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम | Hindu-Muslim Viral Wedding Of Kota Unique Marriage Card Ideas Rajasthani Marriage Nikah And Fere On Same Stage | Patrika News
कोटा

पंडित जी ने करवाए फेरे और मौलवी ने पढ़ाया निकाह, कोटा की ये अनूठी शादी ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम

Today Social Media Viral Post: शादी में एक दूल्हा निकाह पढ़ने वाला था तो दूसरे दूसरा सनातनी धर्म के अनुसार सात फेरे लेने वाला था। कोटा निवासी अब्दुल रऊफ और विश्वजीत चक्रवर्ती दोनों दोस्त है और अपने बेटों की शादी भी साथ ही की।

कोटाApr 21, 2025 / 03:58 pm

Akshita Deora

Kota Unique Wedding: कोचिंग नगरी कोटा जहां एक ओर JEE Mains के टॉपर्स की वजह से इनदिनों चर्चा में बना हुआ है। वहीं एक शादी ने भी कोटा को खास बनाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हुई इस शादी और शादी के कार्ड के कारण यूजर्स दोस्ती की मिसाल देते नहीं थक रहे हैं। इस शादी के रिसेप्शन की फोटो सभी और फैली हुई है। 19 अप्रेल को हुए इस रिसेप्शन को देखने के लिए हर कोई बेताब नजर आया।
दरअसल इस शादी में एक दूल्हा निकाह पढ़ने वाला था तो दूसरे दूसरा सनातनी धर्म के अनुसार सात फेरे लेने वाला था। कोटा निवासी अब्दुल रऊफ और विश्वजीत चक्रवर्ती दोनों दोस्त है और अपने बेटों की शादी भी साथ ही की। वहीं एक ही रिसोर्ट में दोनों का रिसेप्शन दिया। यूजर्स इसे हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल बता रहे हैं तो कई दोस्ती के गुणगान गा रहे हैं। दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और अभी बिजनेस भी साथ कर रहे हैं। दोनों के परिवार वाले एक-दूसरे के साथ घुल-मिल कर रहते हैं और एक-दूसरों के त्यहारों को धूम-धाम से बनाते हैं। इतना ही नहीं दोनों के घर भी आस-पास ही है।
यह भी पढ़ें

पूरे राजस्थान में इस शादी के कार्ड ने मचा दिया था तहलका, हिल गया था प्रशासन, दूल्हे को भरना पड़ा था भारी भरकम जुर्माना

एक ही छपवाया कार्ड

इतने लंबे समय से साथ में रहने के कारण दोनों के लगभग सभी रिश्तेदार एक-दूसरे को अच्छे से जानने लग गए। ऐसे में दोनों ने कार्ड भी एक ही छपवाने का फैसला किया और जैसे ही ये कार्ड लोगों ने देखा तो चकित रह गए। क्योंकि एक ही कार्ड में दोनों के न्योते हिंदी और उर्दू में थे। वहीं दोनों ने दर्शनाभिलाषी में एक-दूसरे के परिवार वालों के नाम छपवाए थे। जब एक दूल्हे की बारात निकली तो दूसरे के परिवार वाले जमकर नाचे। वहीं दूसरे दूल्हे ने निकाह पढ़ा तो बाकी परिवार वालों ने सारी जिम्मेदारी निभाई।

ऐसे हुई शादी

दोनों की शादी का रिसेप्शन 19 अप्रेल को एक ही रिसोर्ट में हुआ जिसे ‘दावत-ए-खुशी’ का नाम दिया। वहीं दोनों की शादी अलग-अलग तारीख पर हुई। अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे युनूस परवेज अंसारी की शादी 17 अप्रैल को हुई, जबकि विश्वजीत चक्रवर्ती के बेटे सौरभ की शादी 18 अप्रैल को हुई।

Hindi News / Kota / पंडित जी ने करवाए फेरे और मौलवी ने पढ़ाया निकाह, कोटा की ये अनूठी शादी ने सोशल मीडिया पर मचा दी धूम

ट्रेंडिंग वीडियो